स्मैकडाउन के विज्ञापन के दौरान हुई 4 मजेदार घटनाएं, जिन्हें हम नहीं देख पाए

#1 एजे स्टाइल्स (चैंपियन) बनाम जेम्स एल्सवर्थ (WWE चैंपियनशिप कर लिए)
Ad

शो के अंत में जेम्स एल्सवर्थ और एजे स्टाइल्स के बीच मजेदार मुकाबला हुआ। इसमें हमे कड़ी टक्कर तो देखने नहीं मिली, लेकिन डीन एम्ब्रोज़ के बीच बीच के दखल ने इसे मज़ाक जोड़ कर कमाल कर दिया। वे मैच के दौरान अनाउंसर, टाइमकीपर और इन रिंग अनाउंसर की भूमिका में थे। जैसे ही डीन एम्ब्रोज़ ने घोषणा करी की शो को कुछ रोक जाएगा, तभी विज्ञापन ने बाधा डाल दी। फिर ऐसा लगा की जेम्स एल्सवर्थ किसी तरह से रिंग के बाहर पहुँच गए। शायद डीन एम्ब्रोज़ ने उन्हें बाहर निकाला हो। इसके बाद डीन उनका इंटरव्यू लेने लगे। 15-1476855979-800 मैच में बीच में इंटरव्यू!! लाइव दर्शकों को तो खुश होने का एक मौका मिल गया था। हालांकि डीन के इस रवैये से स्टाइल्स खुश नहीं हुए। स्टाइल्स रिंग से बाहर निकलकर इंटरव्यू के बीच में एल्सवर्थ पर हमला कर दिया। ये रही उसी तस्वीर: 16-1476854843-800 यहाँ पर हुए अचानक हमले से डीन एम्ब्रोज़ को चोट नहीं लगी एयर जल्दी से किनारे हट गए और जेम्स एल्सवर्थ स्टाइल्स की मार खाते रहे। स्टाइल्स उन्हें बैरिकेड पर फेंका उन्हें इससे काफी चोट लगी होगी। 18-1476854859-800 काफी समय बाहर बिताने के बाद स्टाइल्स ने डीन को धमकी दी और जेम्स एल्सवर्थ को बाहर पड़े रहने दिया और काउंट आउट का इंतज़ार करने लगे। ये रहा इस घटना का वीडियो: एजे स्टाइल्स के हाथों इतनी मार खाने के बाद जेम्स एल्सवर्थ को सहारे की ज़रूरत थी और शुक्र है कि डीन एम्ब्रोज़ ज्यादा दूर नहीं थे। 19-1476854875-800 डीन एम्ब्रोज़ जेम्स एल्सवर्थ के कंधों पर मसाज करते दिखे। स्टाइल्स के हाथों मार खाने के बाद एम्ब्रोज़ ने उन्हें ही उन्हें वापस होश में लाया। मार खाने के बादडरे हुए एल्सवर्थ का चेहरा देखकर स्टाइल्स खुश हुए थे। रिंग के बीच में खड़े होकर एजे स्टाइल्स सभी को अपने डोले दिखा रहे थे। 20-1476854889-800 डीन एम्ब्रोज़ ने जेम्स एल्सवर्थ की वापस रिंग में लौटने में मदद की, लेकिन ये मदद ज्यादा असरदार नहीं रही क्योंकि इसके तुरंत बाद एजे स्टाइल्स ने उनपर वापस हमला कर दिया। 21-1476854901-800 इसके बाद हमे टीवी वापस लाया गया और बाकि आप सभ जानते हैं। एल्सवर्थ ने ये मैच डिसक्वालिफिकेशन से जीता। इसमें उनकी मदद डीन ने की जो लगातार स्टाइल्स का ध्यान भंग करने की कोशिश में थे। तंग आकर स्टाइल्स रेफरी की बात अनसुनी करने लगे। जेम्स एल्सवर्थ के लिए ये ख़ुशी का लम्हा होगा क्योंकि उन्होंने एजे स्टाइल्स को जॉन सीना से ज्यादा बार हराया है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications