ब्लू ब्रांड को अक्सर नई स्टोरी की जरूरत पड़ती ही रहती है।
Advertisement
कभी स्मैकडाउन हफ्ते का सबसे बेहतरीन रैसलिंग शो हुआ करता था। खैर, सुपरस्टार शेकअप के बाद से, अब वो दिन पुरानी यादें ही लगते हैं। उसके बाद से ब्लू ब्रांड WWE प्रोग्रामिंग में दूसरे नंबर का ही शो लगने लगा है।
हालांकि जिंदर महल का रैंडी ऑर्टन को हराकर WWE चैंपियन बनने जैसे कुछ आश्चर्यजनक क्षण भी देखने को मिले लेकिन इस शो के ज्यादातर हिस्सों में जान कम ही नजर आयी।
आज स्मैक डाउन लाइव को खुद को दोबारा से स्थापित करने के लिए कुछ नयी और दिलचस्प स्टोरीलाइन की जरूरत है। स्मैकडाउन की क्रिएटिव टीम को दर्शकों को वही देना होगा जो वे चाहते हैं। यहां ऐसी ही 5 दिलचस्प और मजेदार स्टोरीलाइन का जिक्र कर रहे हैं जो शो को मसालेदार और रोमांचक बना देंगी।
असुका
हाल ही में गोल्डबर्ग की विनिंग स्ट्रीक के रिकॉर्ड को पार करने वाली असुका शायद इस समय WWE की सबसे बेहतरीन फीमेल रैसलर हैं। दुर्भाग्य से अभी भी वो मेन रोस्टर पर आने की बजाय NXT में ही नजर आ रही हैं। स्मैकडाउन के वीमेन डिवीज़न को कुछ ऐसे रैसलरों की जरूरत है जो इसमें एक नयी जान डाल दें और असुका यह काम कर सकती है।
इस समय चल रही स्टोरीलाइन ने स्मैकडाउन लाइव की विमेंस डिवीज़न के साथ ही स्मैकडाउन लाइव विमेंस चैंपियनशिप की प्रतिष्ठा को भी बर्बाद करके रख दिया है, असुका वो एकदम सही चुनाव है जो इस डिवीज़न की प्रतिष्ठा को दोबारा स्थापित कर सकती है।
किसी भी तरीके से शार्लेट को बेल्ट मिले और फिर असुका मेन रोस्टर पर आएं और इस बेल्ट पर कब्ज़ा कर लें। नेओमी का कोई दोष नहीं है पर वो फ्लेयर की इस बेटी के स्तर पर अभी नहीं हैं। कल की महारानी के रूप में निश्चित तौर पर असुका स्मैक डाउन लाइव की विमेंस डिवीज़न में जान डाल देगी।