द न्यू डे बनाम द उसोज
WWE प्रोग्रामिंग में द न्यू डे की गैरहाजिरी ने इस बात को बल दिया है कि स्मैकडाउन लाइव की टैग टीम डिवीज़न को देखने का इस समय कोई मतलब नहीं रह गया है। एक हील के रूप में इस समय उसोज बेहतरीन काम कर रहे हैं और ऐसे में उन्हें स्मैकडाउन लाइव टैग टीम टाइटल के लिए द न्यू डे के सामने रखना, टैग टीम डिवीज़न में रोमांच लाने के लिए एक बहुत अच्छा कदम साबित होगा। उनके आने से टैग टीम डिवीज़न का मुकाबला फिर से देखने लायक बन जाएगा।
Edited by Staff Editor