WWE मनी इन द बैंक पे पर व्यू की 5 दिलचस्प बातें

मनी इन द बैंक पे पर व्यू में अब दो हफ्तों से भी कम वक्त बाकी हैं और WWE की टीम इसे सफल बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं। मनी इन द बैंक पे पर व्यू इस साल 19 जून को लॉस वेगास के टी-मोबाइल एरेना में होगा। इस इवेंट में WWE यूनिवर्स को काफी मनोरंजन मिलने वाला हैं। और इसमे ज्यादा से ज्यादा क्राउड़ के आने की भी उम्मीद हैं। इस साल के पे पर व्यू के लिए 4 बड़े मैचों की घोषणा पहले ही हो चुकी हैं और आने वाले हफ्तों में,इसमे कई और मैच जुडने की संभावना हैं। आगे हम बात करेंगे मनी इन द बैंक के 5 अनोखे फ़ैक्ट, जो पहले आपने ना सुने हो: 1- स्टार्स जिन्होंने सबसे ज्यादा बार हिस्सा लिया aaa जब भी किसी भी पे पर व्यू की बात होती हैं, तो उसमें सबसे ज्यादा क्राउड़ की ही बात होती है कि इस बार क्राउड़ का रिकॉर्ड टूटा की नहीं, लेकिन इस बार हम बात करेंगे उन सुपरस्टार्स कि जिन्होंने पे पर व्यू में सबसे ज्यादा बार शामिल हुआ हो। ऐसे में सिर्फ दो ही नाम सामने आते हैं, जॉन सीना और शेमस। यह दोनों सुपरस्टार 6 साल से लगातार एमआईटीबी में हिस्सा ले रहे हैं। सीना का नाम तो इस साल के लिए भी पक्का कर दिया गया है और वो लगातार 7वीं बार इस पे पर व्यू का हिस्सा होंगे। जॉन सीना का इस पीपीवी में रिकॉर्ड भी शानदार रहा है, उनका जीत प्रतिशत 66 हैं और वो सिर्फ सीएम पंक और शेमस से ही हारे हैं। सीना का सामना एमआईटीबी में होगा एजे स्टाइल्स से और वो क्लब के सदस्य को हराकर अपना जीत प्रतिशत बढ़ाना चाहेंगे। दूसरी तरफ शेमस का WWE करियर ढलान पर हैं और जब तक ब्रैंड स्पिल्ट नहीं आ जाता, वो नीचे ही रहेगा। 2- केन ने एमआईटीबी जीतने के कुछ समय बाद कैश इन कर दिया 2-1465229690-800 केन ने 2010 में सबसे पहले मनी इन द बैंक में बिग शो, मैट हार्डी, क्रिश्चन, कोफी किंग्स्टन, कोडी रोड्स, ड्रियू मैकइंटाइर और डोल्फ जिगलर को हराकर यह कांट्रैक्ट हासिल किया था। यह पहली बार था जब WWE ने इस तरह का कोई तरीका अपनाया था। उसी रात रे मिसटिरियो ने WWE चैंपियनशिप डिफ़ेंड की थी जैक स्वैगर के खिलाफ और उन्होने जैक को हरा भी दिया था। केन से उस समय रहा नहीं गया और उन्होने अपना कांट्रैक्ट कैश इन कर लिया। केन ने कैश इन करकर चैंपियनशिप जीती भी। और वो इकलौते ऐसे सुपरस्टार हैं, जिन्होने एमआईटीबी ब्रीफकेस जीतने वाले दिन ही चैंपियनशिप अपने नाम की हो। 3- डीवाज़ चैंपियनशिप 3-1465229712-800 अगर पिछले रिकॉर्ड पर नज़र डाले तो एमआईटीबी हमेशा से ही वुमेन चैम्पियन के लिए खासा लकी साबित हुआ हैं। अब तक 5 बार इस पीपीवी में डीवाज़ चैंपियनशिप दांव पर लगी हैं और हर बार चैम्पियन ने ही इसे डिफ़ेंड किया हैं। जिन-जिन डीवाज़ ने इसे डिफ़ेंड किया हैं वो हैं, पेज, अलिशा फॉक्स, निक्की बैला, एजे ली और कैली कैली। इनमे एक खास बात और भी हैं कि इन मुकाबलों को अच्छी तरीके से पीपीवी के तैयार किया गया हैं। चीजें इस बार भी वैसी ही लग रही हैं, शार्लेट चैम्पियन के रूप में सेट लग रही हैं और उनके खिलाफ लड़ने के लिए कोई अभी मजबूत दावेदार भी नज़र नहीं आ रहा। इस साल एमआईटीबी में उनका सामना हो सकता है, नटालिया से या फिर बेक्की लिंच से, उनके साथ डैना ब्रूक तो होंगी ही। लेकिन क्या इस बार यह ट्रैंड बदलेगा ? 4- वेन्यू 4-1465229745-800 पिछले 6 साल में मनी इन द बैंक पे पर व्यू हर बार अलग अलग जगह हुआ है। वो जगह हैं, मिसौरी, इलिनोइस, एरिज़ोना, पेंसिल्वेनिया, मैसाचुसेट्स, ओहायो और नवाडा। इस मनी इन द बैंक का 7वां साल है और हर बार की तरह इस बार भी यह किसी दूसरे जगह हैं। ऐसा बहुत कम देखा है, क्योकि WWE पीपीवी के जगह लगभग एक ही रहती हैं। 5- एमआईटीबी में कभी भी यूएस चैंपियनशिप डिफेंड नहीं की गई 5-1465229771-800 इस बात से ज्यादा हैरानी नहीं होती। इसके पीछे का एक ही कारण हैं कि जो भी यूनाइटेड स्टेट्स चैम्पियन होता हैं, वो मिडकार्ड प्लेयर होता हैं, जॉन सीना को छोड़कर। हमेशा इस बात पर चर्चा की जाती है कि इंटरकॉन्टिनेन्टल चैंपियनशिप को भी तो डिफ़ेंड किया जाता है, उसका विनर भी तो मिडकार्ड प्लेयर ही होता हैं। लेकिन इसके पीछे का तर्क यह भी हैं कि आईसी टाइटल को यूएस टाइटल से ज्यादा महत्व दिया जाता हैं। पिछले 6 सालों में मनी इन द बैंक में एक बार भी यूनाइटेड स्टेटस टाइटल डिफ़ेंड नहीं हुआ हैं। क्या इस बार इतिहास बदलेगा? लेखक- श्रीधर, अनुवादक- मयंक महता

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications