जब भी किसी भी पे पर व्यू की बात होती हैं, तो उसमें सबसे ज्यादा क्राउड़ की ही बात होती है कि इस बार क्राउड़ का रिकॉर्ड टूटा की नहीं, लेकिन इस बार हम बात करेंगे उन सुपरस्टार्स कि जिन्होंने पे पर व्यू में सबसे ज्यादा बार शामिल हुआ हो। ऐसे में सिर्फ दो ही नाम सामने आते हैं, जॉन सीना और शेमस। यह दोनों सुपरस्टार 6 साल से लगातार एमआईटीबी में हिस्सा ले रहे हैं। सीना का नाम तो इस साल के लिए भी पक्का कर दिया गया है और वो लगातार 7वीं बार इस पे पर व्यू का हिस्सा होंगे। जॉन सीना का इस पीपीवी में रिकॉर्ड भी शानदार रहा है, उनका जीत प्रतिशत 66 हैं और वो सिर्फ सीएम पंक और शेमस से ही हारे हैं। सीना का सामना एमआईटीबी में होगा एजे स्टाइल्स से और वो क्लब के सदस्य को हराकर अपना जीत प्रतिशत बढ़ाना चाहेंगे। दूसरी तरफ शेमस का WWE करियर ढलान पर हैं और जब तक ब्रैंड स्पिल्ट नहीं आ जाता, वो नीचे ही रहेगा।