Ad
अगर पिछले रिकॉर्ड पर नज़र डाले तो एमआईटीबी हमेशा से ही वुमेन चैम्पियन के लिए खासा लकी साबित हुआ हैं। अब तक 5 बार इस पीपीवी में डीवाज़ चैंपियनशिप दांव पर लगी हैं और हर बार चैम्पियन ने ही इसे डिफ़ेंड किया हैं। जिन-जिन डीवाज़ ने इसे डिफ़ेंड किया हैं वो हैं, पेज, अलिशा फॉक्स, निक्की बैला, एजे ली और कैली कैली। इनमे एक खास बात और भी हैं कि इन मुकाबलों को अच्छी तरीके से पीपीवी के तैयार किया गया हैं। चीजें इस बार भी वैसी ही लग रही हैं, शार्लेट चैम्पियन के रूप में सेट लग रही हैं और उनके खिलाफ लड़ने के लिए कोई अभी मजबूत दावेदार भी नज़र नहीं आ रहा। इस साल एमआईटीबी में उनका सामना हो सकता है, नटालिया से या फिर बेक्की लिंच से, उनके साथ डैना ब्रूक तो होंगी ही। लेकिन क्या इस बार यह ट्रैंड बदलेगा ?
Edited by Staff Editor