#4 खुद को एक और स्टोरीलाइन में डालें
पिछले कुछ सालों में विंस ने अपने नाम को कई स्टोरीलाइन्स में डाला है। पिछले साल भी वो एक स्टोरीलाइन में शामिल हुए जहां उन्हें केविन ओवंस के हाथों पिटना पड़ा। 72 साल की उम्र में उनके लिये रिंग में लड़ना नामुमकिन है लेकिन उनके स्टोरीलाइन्स में शामिल होने से कंपनी को रेटिंग्स में काफी फायदा हुआ है। यहां तक कि विंस के कारण रोमन रेंस को क्राउड की तरफ से अपना रेस्पॉन्स भी मिला था। ऐसे में रोमन रेंस के लिए विंस मैकमैहन एक और स्टोरीलाइन में शामिल हो सकते हैं।
Edited by Staff Editor