Hell in a Cell मैचों का बड़ा रिकॉर्ड अंडरटेकर के नाम है
WWE में Hell in a Cell मैचों की शुरुआत साल 1997 में Badd Blood: In Your House नाम के इवेंट में हुई थी। इवेंट में हुए WWE के सबसे पहले Hell in a Cell मैच में शॉन माइकल्स और अंडरटेकर के बीच खूनी संघर्ष देखा गया और इसी जबरदस्त एक्शन के चलते Hell in a Cell मैचों को नई पहचान मिली थी।
उसके बाद WWE में समय-समय पर धमाकेदार Hell in a Cell मैच होते रहे हैं। जहां तक इस तरह के मैचों के रिकॉर्ड की बात की जाए तो अंडरटेकर ने Hell in a Cell मैचों में 8 बार जीत दर्ज की और 6 बार उन्हें हार मिली। इन मैचों में वो 10 से ज्यादा बार नजर आने वाले WWE इतिहास के अभी तक के अकेले सुपरस्टार हैं।
Edited by Aakanksha