अंडरटेकर को एक महान सिंगल्स सुपरस्टार के रूप में देखा जाता रहा है। वो अपने WWE करियर में 7 बार वर्ल्ड चैंपियन भी बने, आपने उनकी केन के साथ टीम 'द ब्रदर्स ऑफ डिस्ट्रक्शन' के बारे में भी सुना होगा, जिससे ये लाज़िमी हो जाता है कि द डेड मैन टैग टीम चैंपियन जरूर बने होंगे।
लेकिन सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि वो 1 नहीं, 2 नहीं बल्कि कुल 7 बार WWE में टैग टीम चैंपियन रह चुके हैं। उनके चैंपियनशिप विनिंग पार्टनर्स केन, द रॉक, बिग शो और स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन रहे।
Trending
×
Feedback
Why did you not like this content?
Was this article helpful?
Thank You for feedback
About the author
Aakanksha
I am a fan of technical wrestling and don't like the power thing much. So it doesn't matter how big of a star Roman Reigns is, I will never be a great fan of him. Loves watching Samoa Joe, Chris Jericho, Jeff Hardy and many other technical greats. And the most important thing is that I love writing about all of them and I am grateful to the people who regularly reads my articles.