दोनों ब्रांड पर एक प्रोत्साहनकर्ता के रूप में
Ad
जब अंडरटेकर को WWE टेलीविजन प्रोगाम पर वापस लाया गया तो वह स्मैकडाउन के लिए एक प्रोत्साहनकर्ता के रुप में नज़र आए थे, यह वाकई काफी अच्छा था। हालांकि यह स्टोरीलाइन बड़ी मुश्किल से हमारे दिमाग में आई, लेकिन हमें लगता है कि यह औऱ भी शानदार हो सकती थी जब रैसलमेनिया 33 पर हार के बाद उन्हें इस तरह से शामिल किया जाता। हमें लगता है कि अंडरटेकर दोनों ब्रांड के लिए फिट बैठते हैं, वह उन्हें मैच में रैसल करने की जरुरत भी नहीं होगी। WWE उन्हें एक प्रोत्साहनकर्ता के रुप में वापस ला सकता है।
Edited by Staff Editor