एक और मैच
Ad
रैसलमेनिया पर अंडरेटकर ने जिस तरह से रिटायरमेंट का संकेत दिया था, उसके बाद सभी को लगा कि अंडरटेकर रिटायर हो गए लेकिन अभी तक WWE की तरह से इस पर कोई भी आधिकारिक बयान न आने से इस संशय बरबकार है। हमारे ख्याल से WWE को अंडरटेकर को एक ंमैच में रैसल करने के लिए वापस लाना चाहिए, ताकि वह अपने करियर का जीत के साथ अंत कर सके। उनके प्रो-रैसलिंग को दिए गए योगदान को देखते हुए WWE को उन्हें एक मैच में रैसलिंग करानी चाहिए, और इस मैच में उनके सामने एक ऐसे टैलेंट को सामने लाया जाए जिससे कि अंडरटेकर के करियर की चमक उस टैलेंट पर भी पड़ सके। लेखक: आदित्य रंगराजन, अनुवादक: अंकित कुमार
Edited by Staff Editor