5 दिलचस्प तरीके जिससे जॉन सीना को फ्री एजेंट के रूप में अच्छे से बुक किया जा सकता है

cenareigns-1499152529-800

इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव में जॉन सीना ने वापसी की। फिल्मों और दूसरी जगह लगभग एक महीने से व्यस्त रहने के बाद यह 16 बार का वर्ल्ड चैंपियन अपने घर वापस आए, लेकिन यह कोई साधारण वापसी नहीं थी , बल्कि इसमें एक ट्विस्ट भी शामिल रहा। जॉन सीना एक फ्री एजेंट के तौर पर वापसी कर रहे हैं। हालांकि इस कांसेप्ट को WWE ने पूरी तरह से नहीं बताया है, जिसकी वजह से कई सारे सवाल पैदा हो गए हैं। क्या इसका मतलब यह है कि वो दोनों ब्रांड की पीपीवी के लिए एलिजिबल हो गए हैं या रॉ और स्मैक डाउन में हर हफ्ते नजर आएंगे ? फ्री एजेंट के रूप में जॉन सीना का स्तर और भी बड़ा और मजेदार हो गया है। उन्हें एक ऐसी भूमिका मिली है जो रोस्टर पर किसी और को कभी नहीं मिली। तो चलिए यहां हम यह पता करते हैं कि जॉन सीना के फ्री एजेंट रोल को बुक करने के 5 सबसे इंट्रस्टिंग तरीके कौन कौन से हो सकते हैं।


# 5 रॉ पर एक बड़े मैच की संभावना

2016 के आखिरी और 2017 के पहले भाग में स्मैक डाउनलाइव के स्टार्स से 5 मुकाबले लड़ने के बाद यह बिलकुल सही होगा कि 2017 के दूसरे भाग में वे मंडे नाईट रॉ में अपनी चमक बिखेरे। बड़े मैचों के लिए जॉन सीना से बढ़ा खिलाडी और कोई नहीं है, उनमें एक औसत दर्जे के मैच को भी मेन इवेंट में बदलने की क्षमता है। ड्राफ्ट के बाद से कई सुपरस्टार ऐसे हैं जिनसे जॉन सीना का सामना कभी नहीं हुआ। ऐसे में समोआ जो, फिन बैलर, ब्रॉन स्ट्रोमैन और रोमन रेंस जैसे नाम दिमाग में आते हैं। जॉन सीना के साथ मिलकर ये नाम कई पे पर व्यू की हेडलाइंस बन सकते हैं। यह फ्री एजेंट का स्टेट्स जॉन सीना को हर उस प्रोग्राम में शामिल होने का मौका दे देगा जिसे फैंस चाहते हैं। और साथ ही वो टाइटल के लिए सही दावेदारों को भी लाइमलाइट में ला सकते हैं।

# 4 दोनों शो के लिए ओपनिंग सेगमेंट

cenaopen-1498832323-800

ऐसे समय में जब हम रेटिंग के संकट से घिरे हुए हैं, रॉ और स्मैक डाउन दोनों को ही पर्याप्त बढ़ावा देने की जरूरत है। स्टार पावर कम होती जा रही है और इसीलिए WWE के इस सबसे बड़े स्टार को अब दोहरी ड्यूटी निभाने की जरूरत है। एक फ्री एजेंट के रूप में, जॉन सीना दोनों ही ब्रांड में नज़र आ सकते हैं, इसलिए उन्हें दोनों के ही ओपनिंग सेगमेंट में होना ही चाहिए। 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन के शो को ओपन करने की खबर रेटिंग में जरूर उछाल लाएगी और दोनों ही शो को दोबारा महत्वपूर्ण बना देगी। आज के समय में जॉन सीना से बड़ा ड्रा कोई भी नहीं है और उनकी उपस्थिति ही किसी भी शो के महत्त्व को बढ़ाने में सक्षम रहेगी।

# 3 उन्हें हर हफ्ते टाइटल का एक मौका दिया जाये

kevin-owens-john-cena-wwe-nxt-1498901090-800

हम चाहे इसे स्वीकार करें या न करें, आज जॉन सीना WWE के सबसे बड़े स्टार हैं। वो सबसे ज्यादा ध्यान आकर्षित करते हैं और सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा सुर्ख़ियों में रहते हैं। जो भी वो करते हैं, एक बड़ी खबर बन जाता है। इसलिए यही समय है इस 40 साल के रैसलर का एकदम सही उपयोग करने का। विंस अक्सर यह कहते हैं कि यह टाइटल नहीं है जो रैसलर बनाता है, बल्कि यह रैसलर होते हैं जो टाइटल बनाते हैं। इस समय जो भी टाइटल होल्डर हैं, WWE उन्हें एक महान चैंपियन के रूप में हमेशा याद रखे इसके लिए जरूरी है कि वे ऐसे मुकाबले लड़े जो उनके चैंपियन होने को सही ठहराएं और इसी जगह जॉन सीना का रुतबा काम में आ सकता है। WWE के वर्तमान चैम्पियनों को और ऊपर उठाने में जॉन सीना अपनी मदद दे सकते हैं। दोनों ही शो में वो ऐसा करके इन्हें ऐसे स्टार्स में बदल सकते हैं जिन्हे WWE यूनिवर्स देखना चाहता है।

# 2 रॉ और स्मैकडाउन पर खुली चुनौतियां दें

cenaopenn-1498832494-800

2015 में जॉन सीना की खुली चुनौतियों ने हमें इस दशक के कुछ बेहद शानदार और रोमांचक मैच देखने को दिए थे। न सिर्फ फैंस ने अपने पसंदीदा लेकिन कम ख्याति प्राप्त रैसलरों को बढ़ावा मिलते देखा बल्कि उनका मुकाबला एक ऐसे रैसलर से हो रहा था जिसे इस बिज़नेस में सबसे ज्यादा सम्मान प्राप्त है। इसने न सिर्फ इन रैसलरों को टीवी पर दिखने बल्कि विंस को भी इनका पूरा टैलेंट देखने का मौका दिया। अब सीना को इसे ही दोनों ब्रांड्स में करना होगा ताकि और कई रैसलरों को आगे आने का मौका मिल जाये।

# 1 कुल मिलाकर - WWE चैंपियन

john-cena-wwe-world-championship-1496811064-800-1498832542-800

कई लोग यह अनुमान लगा रहे हैं कि अमेरिकन हीरो जॉन सीना जल्द ही किसी दिन आधुनिक युग के महाराजा जिंदर महल का सामना करेंगे। चाहे यह समर स्लैम से पहले हो या बाद में, लेकिन इसका होना तय दिखाई दे रहा है। यह जब होगा, निश्चित तौर से यह WWE को फायदा पहुंचाएगा। अगर यूनिवर्सल चैंपियनशिप की बात करें तो, अगर जॉन सीना WWE चैंपियन बन जाते हैं तो वो ऐसे क्रॉसओवर चैंपियन रहेंगे जो दोनों ही शोज में परफॉर्म कर सकते हैं इसलिए ब्रॉक लेसनर से भी उनके मुकाबले को नाकारा नहीं जा सकता। जॉन सीना के टाइटल जीतने के बाद यह मुकाबला चैंपियन बनाम चैंपियन का हो जायेगा। रेटिंग के लिए ये कैसा रहेगा, शायद यह बताने की जरूरत नहीं है।

लेखक - मत्थूज अबुवा, अनुवादक - दीप श्रीवास्तव
Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications