# 3 उन्हें हर हफ्ते टाइटल का एक मौका दिया जाये
हम चाहे इसे स्वीकार करें या न करें, आज जॉन सीना WWE के सबसे बड़े स्टार हैं। वो सबसे ज्यादा ध्यान आकर्षित करते हैं और सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा सुर्ख़ियों में रहते हैं। जो भी वो करते हैं, एक बड़ी खबर बन जाता है। इसलिए यही समय है इस 40 साल के रैसलर का एकदम सही उपयोग करने का। विंस अक्सर यह कहते हैं कि यह टाइटल नहीं है जो रैसलर बनाता है, बल्कि यह रैसलर होते हैं जो टाइटल बनाते हैं। इस समय जो भी टाइटल होल्डर हैं, WWE उन्हें एक महान चैंपियन के रूप में हमेशा याद रखे इसके लिए जरूरी है कि वे ऐसे मुकाबले लड़े जो उनके चैंपियन होने को सही ठहराएं और इसी जगह जॉन सीना का रुतबा काम में आ सकता है। WWE के वर्तमान चैम्पियनों को और ऊपर उठाने में जॉन सीना अपनी मदद दे सकते हैं। दोनों ही शो में वो ऐसा करके इन्हें ऐसे स्टार्स में बदल सकते हैं जिन्हे WWE यूनिवर्स देखना चाहता है।