#4 ब्रैंडी का प्रोफेशनल स्केटर होना
ब्रैंडी शुरू से ही खेलकूद की तरफ आकर्षित होती रही हैं। जब ब्रैंडी की उम्र मात्र 4 वर्ष थी तब उन्होंने स्केटिंग करना शुरू किया। जिसके बाद वे लगातार 17 वर्षों तक स्केटिंग की ट्रेनिंग लेती रही। यही वजह है कि वह आज एक प्रोफेशन स्केटर बन चुकी हैं। अपने रैसलिंग करियर और स्केटिंग में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने के लिए ब्रैंडी को नियमित तौर से परिश्रम करना पड़ा और उसका परिणाम यह है कि आज वे दुनियाभर में मशहूर हो चुकी हैं।
#3 ब्रैंडी को कपड़े की डिजाइन की अच्छी समझ होना
इस बात में कोई शक नहीं है कि ब्रैंडी एक मल्टी टैलेंटेड महिला हैं। रैसलर होने के अलावा ब्रैंडी एक व्यापारी भी है जिन्हें कपड़ों की डिजाइन के बारे में काफी नॉलेज है। ब्रैंडी ने 2015 में 'कन्फेक्शन स्विमवेयर' नामक एक कंपनी की शुरुआत की जिसने कुछ ही समय में अच्छी सफलता हासिल कर ली है। अपनी इस कंपनी के जरिए ब्रैंडी लोगों को नए-नए फैशन वाले कपड़े और स्विमसूट उपलब्ध कराती हैं,जिन्हें लोगों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है।