#4 तान्तका आंद्रे द जाइंट बैटल रॉयल में थे
बैटल रॉयल के शुरू होने के पहले मुझे पता था की सर्प्राइज़ एंट्रैन्स सिजेरो होंगे। बैटल रॉयल की इंडिविजुअल एंट्रेंस केवल केन, बिग शो, DDP और शाक की थी। लेकिन बैटल रॉयल के शुरू होने पर मैं उन 21 सुपरस्टार्स के बीच, मेन रॉस्टर से हैं या NXT से इसमें फर्क नहीं कर पा रहा था। जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ा मेरा ध्यान तान्तका पर गया। तान्तका ने 1992 में डेब्यू किया था और वें रैसलमेनिया 2016 में भी दिखे। हालांकि कमटेटर ने उनका ज्यादा जिक्र नहीं किया और न ही उनका कुछ ज्यादा रोल था। उन्हें बैरिन कोर्बिन ने बाहर कर दिया।
Edited by Staff Editor