#3 डीन एम्ब्रोज़ बार्बी और चैनसॉ का इस्तेमाल नहीं कर पाए
रैसलमेनिया के कुछ हफ़्तों पहले मिक फॉली ने वायर से जकड़ी बेसबॉल बैट और टेरी फंक ने चैनसॉ डीन एम्ब्रोज़ को रैसलमेनिया में इस्तेमाल के लिये दी। लेकिन हफ्तों की मेहनत, जहाँ पर डीन एम्ब्रोज़ सबसे खतरनाक लड़ाई की बात कर रहे थे, WWE ने वैसा कुछ किया ही नहीं। उन दोनों हथियारों में से डीन कोई भी इस्तेमाल नहीं कर पाएं। वैसे हम जानते थे की डीन एम्ब्रोज़ कभी भी चैनसॉ का इस्तेमाल नहीं करनेवाले थे, लेकिन उसे निकलने के बाद वें उसे चालू भी नहीं कर पाएं। NXT टेकओवर में फिन बैलॉर ने चैनसॉ को एंट्री के समय ज्यादा देर तक इस्तेमाल किया। रही बात फॉली के हथियार की, डीन ने उसे हाथ में लिया ही था कि तबतक ब्रॉक का सुप्लेक्स आ गया और उसके तुरंत बाद लैसनर ने एम्ब्रोज़ को स्टील चेयर्स के ऊपर एफ5 दे दिया।
Edited by Staff Editor