#2 शार्लेट का रोब, रैसलमेनिया 24 में रिक फ्लेयर के रोब के टुकड़े से बनाया गया
रैसलमेनिया में जब शार्लेट अपना ख़िताब डिफेंड करने उतरी तब उनकी पोशाक को देखकर कोई भी इसे रैसलमेनिया में रिक फ्लेयर के पोशाक जैसा बता सकता था। रैसलमेनिया 24 में शॉन माइकल्स के खिलाफ अपना आखरी मैच खेलने उतरें रिक फ्लेयर ने जो रोब पहना था, शार्लेट का रोब भी उसी कपडे के टुकड़े से बना था। मजेदार बात ये है की रैसलमेनिया 24 के समय शार्लेट रिंग साइड पर थी और अब अपने पहले रैसलमेनिया में उन्होंने सही ढंग से अपने पिता की लेगेसी का सम्मान किया।
Edited by Staff Editor