#1 रोमन रेन्स बनाम ट्रिपल एच के मैच के दौरान दर्शकों के बूज़ को कम किया गया
अगर आप रैसलमेनिया वापस देखेंगे तो आपको पता चलेगा की रोमन रेन्स की एंट्री पर आवाज कम कर दी गयी। साउंड मिक्स करनेवाले को ये साफ़ पता था की दर्शक बू करेंगे और रोमन के स्टेटस को बचाने के लिए WWE ने ऐसा करवाया। एक बार फिर WWE दर्शकों की इच्छा के खिलाफ रोमन को पुश कर रही है। इस बात से दर्शक और खफा हो रहे हैं। लेखक: प्रत्यागः, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor