WWE के पूर्व सुपरस्टार सीएम पंक की कंपनी में फिर से वापसी को लेकर फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि इस बात की संभावना बिल्कुल कम है कि सीएम पंक WWE में फिर कभी वापसी करें। WWE से जाने के बाद सीएम पंक इंडिपेडेंट सर्किट पर रैसलिंग कर रहे हैं। हाल ही में वह मिक्सड मार्शल ऑर्ट्स में एक मुकाबले में नज़र आए थे।
इसमें कोई शक नहीं है कि सीएम पंक WWE के सबसे टैलेंटेड सुपरस्टार्स में से एक थे लेकिन यह दुर्भाग्य है कि वह WWE का हिस्सा नहीं हैं। फैंस आज भी एरीना में उनके नाम की चैंट करते हुए देखे जाते हैं। फैंस चाहते हैं कि सीएम पंक WWE में वापसी करें। अगर सीएम पंक WWE में वापसी करते हैं तो यह देखना दिलचस्प होगा कि उनका प्रतिद्वंदी कौन होगा?
इसी कड़ी में आइए एक नज़र डालते हैं सीएम पंक के 5 दिलचस्प प्रतिद्वंदियों पर जिनसे वह WWE में वापसी कर मुकाबला कर सकते हैं।