WWE के पूर्व सुपरस्टार सीएम पंक की कंपनी में फिर से वापसी को लेकर फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि इस बात की संभावना बिल्कुल कम है कि सीएम पंक WWE में फिर कभी वापसी करें। WWE से जाने के बाद सीएम पंक इंडिपेडेंट सर्किट पर रैसलिंग कर रहे हैं। हाल ही में वह मिक्सड मार्शल ऑर्ट्स में एक मुकाबले में नज़र आए थे। इसमें कोई शक नहीं है कि सीएम पंक WWE के सबसे टैलेंटेड सुपरस्टार्स में से एक थे लेकिन यह दुर्भाग्य है कि वह WWE का हिस्सा नहीं हैं। फैंस आज भी एरीना में उनके नाम की चैंट करते हुए देखे जाते हैं। फैंस चाहते हैं कि सीएम पंक WWE में वापसी करें। अगर सीएम पंक WWE में वापसी करते हैं तो यह देखना दिलचस्प होगा कि उनका प्रतिद्वंदी कौन होगा? इसी कड़ी में आइए एक नज़र डालते हैं सीएम पंक के 5 दिलचस्प प्रतिद्वंदियों पर जिनसे वह WWE में वापसी कर मुकाबला कर सकते हैं।
कर्ट एंगल
अफवाहों के मुताबकि कर्ट एंगल जल्द ही रिंग में वापसी कर सकते हैं और ऐसी संभावना है कि वह साल 2018 से रिंग में फिउड करते नज़र आएंगे। अगर सच में कर्ट एंगल रिंग में वापसी करते हैं तो वह कर्ट एंगल के एक शानदार प्रतिद्वंदी हो सकते हैं। कर्ट एंगल ने साल 2006 में WWE छोड़ दी थी जबकि सीएम पंक ने उसी समय WWE में डेब्यू किया था।हमारे ख्याल से दोनों सुपरस्टार्स के बीच 'आई क्विट' मैच बुक किया जा सकता है।
शिंस्के नाकामुरा
शायद कुछ लोग नहीं जानते होंगे कि शिंस्के नाकामुरा MMA का भी हिस्सा रहे हैं जब वह जापान में प्रो-रैसलर थे। वहीं दूसरी ओर सीएम पंक भी MMA में मुकाबला कर चुके हैं। ऐसे में WWE शिंस्के नाकामुरा बनाम सीएम पंक के बीच आसानी से मुकाबला बुक करता है। दोनों सुपरस्टार्स कि रिंग परफॉर्मेंस देखते हुए इस मुकाबले के हिट होने की पूरी उम्मीद है।
केविन ओवंस
केविन ओवंस वर्तमान में कंपनी में सबसे अच्छे प्रोमो दे रहे हैं और सीएम पंक ने WWE में अपने सफर के दौरान सबसे शानदार प्रोमो दिया था। ऐसे में जब केविन ओवंस और सीएम पंक के बीच मुकाबला बुक होगा तो यह न केवल रिंग में तो शानदार होगी ही इसके अलावा दोनों सुपरस्टार्स का माइक कौशल भी देखने को मिलेगा। हालांकि उस मुकाबले का अंत बड़ा ही दुखद होगा क्योंकि फैंस इनमें से किसी भी सुपरस्टार्स को हारते हुए नहीं देखना चाहते हैं।
ट्रिपल एच
अगर विंस मैकमैहन 70 साल के नहीं होते तो यहां पर ट्रिपल एच की जगह वह सीएम पंक के प्रतिद्वंदी होते। हालांकि WWE चाहे तो ट्रिपल एच और सीएम पंक कि फिउड के दौरान विंस मैकमैहन को शामिल कर सकता है। पंक और ट्रिपल एच पहले भी साथ काम कर चुके हैं ऐसे में WWE के लिए इनके बीच फिउड बुक मुश्किल काम नहीं होगा। अगर सीएम पंक WWE में वापसी करते हैं तो ट्रिपल एच के साथ फैंस उनका मुकाबला जरूर देखना चाहेंगे।
एजे स्टाइल्स
जैसा कि आप ऊपर वीडियों में देख सकते हैं कि एजे स्टाइल्स और सीएम पंक ROH में एक मुकाबले में शामिल हो चुके हैं। ऐसे में अगर दोनों सुपरस्टार्स के बीच मुकाबला बुक होता है तो यह उनके लिए नई बात नहीं होगी। सीएम पंक की वापसी के बाद एजे स्टाइल्स उनके सबसे शानदार प्रतिद्वंदी साबित हो सकते हैं। WWE चाहे तो इनके बीच एक लंबा मुकाबला आसानी से बुक कर सकता है। लेखक: आरून एच, अनुवादक: अंकित कुमार