रॉयल रम्बल 2017 के लिए नंबर #1 और #2 पर एंट्री के लिए 5 जोड़ियां

samoa-joe-undertaker-1484853637-800

रॉयल रम्बल बेहद नज़दीक आ गया है। इस पे पर व्यू की अनिश्चितता और सरप्राइज के कारण ये दर्शकों का पसंदीदा पे पर व्यू है। इसके अलावा यहां से रैसलमेनिया की औपचारिक शुरुआत होती है। साल के सबसे अच्छे और सबसे बड़े पे पर व्यू की शुरुआत भी रॉयल रम्बल से होती है और साल भर चलती है। पिछले 20 सालों में हमने कई रोचक #1 और #2 इंट्रान्ट देखे हैं जिनकी कमाल की जोड़ी बनी है। साल 2011 में सीएम पंक और डेनियल ब्रायन या फिर साल 2014 में सीएम पंक और सैथ रॉलिन्स ने रॉयल रम्बल की शुरुआत्त इंडिपेंडेंट रैसलिंग लेजेंड के साथ की। वहीं 2013 में डॉल्फ ज़िगलर #1 इंट्रान्ट थे और उनके दुश्मन क्रिस जेरिको ने सभी को चौंकाते हुए #2 पर वापसी की। साल 2008 में शॉन माइकल्स और अंडरटेकर के बीच लेजेंडरी फ्यूड की शुरुआत्त हुई और ये दोनों उस साल के रम्बल मैच के पहले दो इंट्रान्ट थे। वहीं साल 2006 में रे मिस्टेरेयो और ट्रिपल एच #1 और #2 इंट्रान्ट थे और दोनों करीब 1 घंटे तक मैच में बने रहे। अंत में हम साल 1999 का रॉयल रम्बल कैसे भूल सकते हैं, जहां स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन और विंस मैकमैहन पहले दो इंट्रान्ट थे। इस आर्टिकल में हम 2017 रॉयल रम्बल के लिए 5 संभावित #1 और #2 इंट्रान्ट पर चर्चा करेंगे। इसमें लेजेंड, डेब्यूटेंट, वापसी और पुराने दुश्मन शामिल किये गए हैं। 5). समोआ जो और द अंडरटेकर सूत्रों से ख़बर मिली है कि इस साल के रॉयल रम्बल पर समोआ जो, अपना मुख्य रॉस्टर डेब्यू कर सकते हैं। टोकयो में शूजी नाकामूरा ने उन्हें हराकर ख़िताब जीत लिया है और वो अब WWE टैपिंग का हिस्सा नहीं है। अब सामोआ जो की वापसी कब होती है, ये देखना पड़ेगा। समोआ जो अगर #1 पर एंट्री करेंगे तो कितना अच्छा रहेगा और इसके साथ ही उनका सामना #2 पर द डेडमैन के साथ हो जाये तो? अंडरटेकर भी इस साल के रॉयल रम्बल का हिस्सा होंगे और साल 2007 के बाद इसे जीतने की उम्मीद करेंगे। #4 ट्रिपल एच और सैथ रॉलिन्स rollins-hhh-1484845229-800 हम सब जानते हैं इनके बीच अब कोई प्यार नहीं बचा। WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच के लिए ट्रिपल एच ने सैथ रॉलिन्स के खिलाफ केविन ओवन्स की मदद की थी। ये बात तो पक्की है कि रैसलमेनिया पर सैथ रॉलिन्स और ट्रिपल एच की भिड़ंत होनी है, लेकिन उसके पहले शायद हमे उनका डेमो देखने मिल जाये। मंडे नाईट रॉ की मैनेजर स्टेफ़नी मैकमैहन, सैथ रॉलिन्स से कितनी नफरत करती है, हम सब जानते हैं। इसलिए स्टेफ़नी नहीं चाहेंगी की सैथ रॉलिन्स की यहां पर जीत हो। ऐसा करने के लिए सैथ को #1 इंट्रान्ट बनाया जा सकता है। इसके साथ ही वो अपने पति को #2 पर भेज सकती हैं। #3 ब्रॉक लैसनर और ब्रॉन स्ट्रोमैन lesnar-strowman-1484846440-800 पिछले हफ्ते के मंडे नाईट रॉ पर हमने एक साथ कई रॉयल रम्बल में हिस्सा लेने वाले रैसलर्स को रिंग में देखा। उस हफ्ते के मंडे नाईट रॉ की एक खास बात थी। वहां पर ब्रॉक लैसनर और ब्रौन स्ट्रोमैन आमने सामने आएं थे। इसपर दर्शकों का उत्साह देखकर देखकर हम कह सकते हैं कि WWE यूनिवर्स ब्रॉक लैसनर और ब्रौन स्ट्रोमैन को आपस में भिड़ते हुए देखना चाहती है। ज़रा सोचिए अगर ये दोनों रॉयल रम्बल के पहले दो इंट्रान्ट हो गए तो? इस तरह शो की धमाकेदार शुरुआत्त होगी और ये सोचकर हमे तीसरे इंट्रान्ट पर दया आ रही है। #2 फिन बैलर और द अंडरटेकर balor-taker-1484847058-800 ये बात हमे मालूम है कि रैसलमेनिया के पहले तक फिन बैलर वापसी करेंगे लेकिन हमें ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि डेमोन किंग रॉयल रम्बल का हिस्सा हो सकते हैं। इस हफ्ते वे चौंकाते हुए सभी को रॉयल रम्बल का हिस्सा बन सकते हैं। हम ये भी जानते है कि दस साल बाद दोबारा अंडरटेकर वापस रॉयल रम्बल जीतने की कोशिश करेंगे। प्रो रैसलिंग प्रशंसक डेडमैन और डेमोन किंग को आपस में भिड़ते हुए देखना चाहती है। ये साल के किसी भी पे पर व्यू का हैडलाइन मैच बन सकता है और इस तरह के फ्यूड के बीज रॉयल रम्बल में बोयें जा सकते हैं। #1 गोल्डबर्ग और ब्रॉक लैसनर brock-lesnar-goldberg-survivor-series-900x440-1484846473-800 WWE के स्क्वायर रिंग में गोल्डबर्ग ने शानदार वापसी करते हुए द बीस्ट, ब्रॉक लैसनर को चौंकाते हुए 86 सेकंड में मात दे दी। गोल्डबर्ग को मुकाबला लड़े करीब 12 साल हो गए हैं। मैच के बाद गोल्डबर्ग ने ख़िताब जीतने की अपनी इच्छाएं ज़ाहिर करते हुए रॉयल रम्बल में भाग लेने की घोषणा कर दी। वहीं ब्रॉक लैसनर और पॉल हेमन ने पहले ही साफ़ बता दिया है कि उन्हें ये हार हजम नहीं हुई। उन्होंने रॉयल रम्बल 2017 में गोल्डबर्ग की एंट्री के जवाब में ब्रॉक लैसनर के एंट्री की घोषणा की। ज़रा सोचिए अगर इन दोनों की भिड़ंत रॉयल रम्बल के शुरू में हो जाये तो दर्शकों का उत्साह कैसा होगा?