5 जॉबर्स जिन्होंने चैंपियन को हराया 

screamin-norman-1488213084-800
जॉबर्स रैसलिंग बिज़नेस के बहुत महत्वपूर्ण हिस्से होते हैं लेकिन इसके बावजूद इन्हें वो तारीफ कभी नहीं मिलती जिसके ये हक़दार होते हैं। जब हम सुपरस्टार्स की बात करते हैं तो ये गुमनाम हीरो ही उन्हें टॉप पर पहुंचाने और महान बनाने में सबसे बड़ी जिम्मेदारी निभाते हैं। एक अच्छा जॉबर किसी भी सुपरस्टार को जॉन सीना या हल्क होगन की तरह खास बना सकता है।
हाल में, ब्रॉन स्ट्रोमैन और नाया जैक्स "होम टाउन हीरो" के रूप में काम कर रहे थे जो किसी को भी चुनौती देने की हिम्मत लगातार दिखा रहे थे। ब्रांड के अलग होने के बाद से दोनों रॉ में आये और लगभग अपने से कमजोर हर विरोधी को मिनटों में ध्वस्त करते चले गए।
इस समय से कुछ पहले तक जॉबर्स की कला काफी हद तक खो चुकी थी। कोई भी होम टाउन रैसलर किसी स्थापित रैसलर का मुकाबला कर अपना नाम बनाने की कोशिश करता नहीं दिख रहा था।
कुछ महान रैसलरों ने भी अपनी शुरुआत एक जॉबर के तौर पर की थी। यकीनन डेनियल ब्रायन पिछले दशक के ऐसे सबसे बड़े सुपरस्टार थे। NXT ने 1-10 के रिकॉर्ड से शुरुआत करने वाले ब्रायन ने कुछ ही समय बाद पूर्व यूएस चैंपियन द मिज को हराया।
आज मैं आपको ऐसे ही लोगों के बारे में बताने जा रहा हूं जो न सिर्फ स्थापित टैलेंट को हराने बल्कि चैंपियन को भी धूल चटाने में सक्षम थे।

#5 नॉर्मन स्माइली

हम WCW के नॉर्मन स्माइली से इसकी शुरुआत करते हैं। 1997 से वे WCW के साथ तब तक बने रहे जब तक की कंपनी ने 2001 में अपने दरवाजे बंद नहीं कर दिए। सैंटिनो मोरेला और नॉर्मन स्माइली की वजह से उस समय का हर पल बेहद मजाकिया बना रहा।
अपने विरोधियों को पटकने के बाद बिग विग्ली डांस करने वाले स्माइली वहां सिर्फ दर्शकों को हसाने के लिए थे। हालांकि वे एक हार्डकोर चैंपियन बन गए।
हथियारों से उन्हें डर लगता था और किसी भी प्रकार के हथियार से बचने के लिए वो फुटबॉल हैलमेट और पैड पहनकर मैच के लिए आते थे। इस तरह के डर के बावजूद उनका हार्डकोर डिवीज़न सिर्फ शामिल होना बल्कि बेहद सफल होना थोड़ा अजीब लगता है। यह पूर्व 2 बार का चैंपियन संयुक्त रूप से सबसे अधिक समय तक (93 दिन) WCW हार्डकोर चैंपियन बने रहने का रिकॉर्ड भी बनाया।

#4सेंटीनो मारेला

cobra-1488213211-800
मारेला ने WWE में गूफ़बॉल लूज़र की भूमिका को लगभग एक दशक तक निभाया है। हालांकि वे कुछ हद तक सफल भी रहे थे।
2 बार इंटरकांटिनेंटल चैंपियन, एक बार टैग टीम चैंपियन, एक बार यूएस चैंपियन और..... दो बार मिस. रैसलमेनिया रहने के बाद आपको आश्चर्य होगा कि वे क्यों इस लिस्ट में हैं। लेकिन जो भी चमत्कार में यकीन रखता होगा वो जानता होगा कि क्यों वे इस लिस्ट में हैं।
सेंटीनो ने अपना कैरियर समोहन बुलडोजर, उमागा पर जीत हासिल हरके शुरू किया था। लेकिन यह जीत उन्हें उनकी ताकत या क्षमता की बदौलत नहीं बल्कि उस समय उमागा के विरोधी रहे बॉबी लेसली की वजह से मिली थी। इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन उमागा को एक जबर्दस्त चेयर शॉट मारने के बाद लेस्ली ने बेहोश हो चुके सेंटीनो को उनके ऊपर रख दिया था। सेंटीनो का डेब्यू WWE के लिए एक बड़ा अवसर था और मिलान के दर्शकों ने इसे हाथों हाथ लिया।

#3 गिलबर्ग

who-is-first-1488213373-800
ड्वेन गिल का जॉबर के रूप में ऐतिहासिक कैरियर रहा है। 1991 में डेब्यू करने के बाद से ही वे पहले दिन से ही हार रहे थे। अंडरटेकर, केरी वॉन एरिक, स्लॉटर और न जाने कितनो से हारकर गिल एक कैरियर लूज़र बन गए थे।
यहां तक कि बैरी हार्डी के साथ टैग टीम बनाने के बाद भी जितने मुकाबले लड़े उनमे केवल एक में ही अपनी हार टाल पाए। 4 साल कंपनी मे गुजारने के बाद गिल ने इसे छोड़ दिया था लेकिन 1998 में वापस भी आ गए। आने के बाद उन्होंने जीत-हार का ऐसा रिकॉर्ड बनाया जिसकी कोई बराबरी नहीं कर सकता।
मैनकाइंड को ऊपर उठाने में भी गिल का ही प्रयोग किया गया था। मैनकाइंड ने गिल का जल्द ही निपटारा कर दिया और गिल J.O.B. टीम में चले गए।

#2 डेमियन सैंडो

intellectual-savior-1488213631-800
डेमियन सैंडो का एक सुनहरा भविष्य था। 2012 में डेब्यू के बाद से सैंडो ने पीछे से हमला करने की नीति से अपनी जीत का अच्छा रिकॉर्ड बना लिया था।
हालांकि अब इसे रोक देना चाहिए था लेकिन सैंडो ने इसे कोडी रोड्स के साथ टैग टीम बनाकर जारी रखा। हालांकि इस जोड़ी को कोई टाइटल जीत नहीं मिली लेकिन 2013 की ये सबसे अच्छी टैग टीम में से एक थी।
2013 में ही सैंडो ने वर्ल्ड हेवीवेट चैंपियनशिप के लिए MITB ब्रीफकेस को जीत लिया। और यहीं से सैंडो के पतन की शुरुआत भी हुई। रॉ के एक एपिसोड में जॉन सीना से मुकाबला करते हुए उन्होंने अपने वर्ल्ड चैंपियन बनने का मौका गवां दिया।
चोटिल होने के बावजूद सीना ने इस मैच में सैंडो को हरा दिया। ब्रीफ़केस जीतने के बाद से उनका जीत हार का रिकॉर्ड 1 - 12 का था। उनकी सबसे लंबी लूज़िंग स्ट्रीक 5 महीने तक चली।
हालांकि अब अपनी गुलाबी अंडरवियर को छोड़कर वो बेसिक ब्लैक में रैसलिंग करते हैं। फैंस उनके रैसलिंग कॉमेडी को बहुत पसंद करते थे और मिज के साथ की गयी उनकी नौटंकी 2014 -15 की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली घटना रही।
सैंडो इस समय TNA में एरोन रेक्स के नाम से काम कर रहे हैं। और अपनी नई भूमिका में अभी उन्हें मिलीजुली प्रतिक्रिया मिल रही है।

#1 जेम्स एल्सवर्थ

goodbye-1488213719-800
ऐसा कैसे हो सकता है की हम चैंपियनों को हराने वाले जॉबर्स की बात करें और इसके सबसे ताजा उदाहरण जेम्स एल्सवर्थ को इसमें शामिल न करें। जबकि दूसरे किसी रैसलर ने जॉबर्स का स्टेट्स रहते हुए उस समय के WWE चैंपियन को नहीं हराया है। एडम रोज के मेंबर के रूप में उन्होंने अपना कैरियर शुरू किया था। उन्होंने रिंग में अपना डेब्यू ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ किया था और उसके बाद सब इतिहास है। वायट फैमिली के मेंबर से हुए मुकाबले ने एल्सवर्थ को प्रसिद्ध कर दिया।
अपने डेब्यू के बाद दिए गए उनके स्टेटमेंट ने हर किसी का ध्यान खींच - कोई भी आदमी जिसके पास दो हाथ है उसके पास मुकाबले का मौका है। एल्सवर्थ ने अपने गूफी अंदाज और भावना से लाखों लोगों का दिल जीत लिया।
WWE ने भी एल्सवर्थ की लोकप्रियता पर ध्यान दिया और उन्हें स्मैक डाउन में ले आये। शुरुआती हफ़्तों में ही मिज, स्ट्रोमन और बैरन से हारने के बाद अन्ततः उन्हें जीत नसीब हुई और यह कोई मामूली जीत नहीं थी। एल्सवर्थ ने WWE चैंपियन ए जे स्टाइल को पिन डाउन किया और रातों रात फेमस हो गए।
लेखक - बुशबॉय, अनुवादक - दीप श्रीवास्तव
Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications