#4सेंटीनो मारेला
मारेला ने WWE में गूफ़बॉल लूज़र की भूमिका को लगभग एक दशक तक निभाया है। हालांकि वे कुछ हद तक सफल भी रहे थे।
2 बार इंटरकांटिनेंटल चैंपियन, एक बार टैग टीम चैंपियन, एक बार यूएस चैंपियन और..... दो बार मिस. रैसलमेनिया रहने के बाद आपको आश्चर्य होगा कि वे क्यों इस लिस्ट में हैं। लेकिन जो भी चमत्कार में यकीन रखता होगा वो जानता होगा कि क्यों वे इस लिस्ट में हैं।
सेंटीनो ने अपना कैरियर समोहन बुलडोजर, उमागा पर जीत हासिल हरके शुरू किया था। लेकिन यह जीत उन्हें उनकी ताकत या क्षमता की बदौलत नहीं बल्कि उस समय उमागा के विरोधी रहे बॉबी लेसली की वजह से मिली थी। इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन उमागा को एक जबर्दस्त चेयर शॉट मारने के बाद लेस्ली ने बेहोश हो चुके सेंटीनो को उनके ऊपर रख दिया था। सेंटीनो का डेब्यू WWE के लिए एक बड़ा अवसर था और मिलान के दर्शकों ने इसे हाथों हाथ लिया।
Edited by Staff Editor