#2 डेमियन सैंडो
डेमियन सैंडो का एक सुनहरा भविष्य था। 2012 में डेब्यू के बाद से सैंडो ने पीछे से हमला करने की नीति से अपनी जीत का अच्छा रिकॉर्ड बना लिया था।
हालांकि अब इसे रोक देना चाहिए था लेकिन सैंडो ने इसे कोडी रोड्स के साथ टैग टीम बनाकर जारी रखा। हालांकि इस जोड़ी को कोई टाइटल जीत नहीं मिली लेकिन 2013 की ये सबसे अच्छी टैग टीम में से एक थी।
2013 में ही सैंडो ने वर्ल्ड हेवीवेट चैंपियनशिप के लिए MITB ब्रीफकेस को जीत लिया। और यहीं से सैंडो के पतन की शुरुआत भी हुई। रॉ के एक एपिसोड में जॉन सीना से मुकाबला करते हुए उन्होंने अपने वर्ल्ड चैंपियन बनने का मौका गवां दिया।
चोटिल होने के बावजूद सीना ने इस मैच में सैंडो को हरा दिया। ब्रीफ़केस जीतने के बाद से उनका जीत हार का रिकॉर्ड 1 - 12 का था। उनकी सबसे लंबी लूज़िंग स्ट्रीक 5 महीने तक चली।
हालांकि अब अपनी गुलाबी अंडरवियर को छोड़कर वो बेसिक ब्लैक में रैसलिंग करते हैं। फैंस उनके रैसलिंग कॉमेडी को बहुत पसंद करते थे और मिज के साथ की गयी उनकी नौटंकी 2014 -15 की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली घटना रही।
सैंडो इस समय TNA में एरोन रेक्स के नाम से काम कर रहे हैं। और अपनी नई भूमिका में अभी उन्हें मिलीजुली प्रतिक्रिया मिल रही है।
Edited by Staff Editor