#1 जेम्स एल्सवर्थ
ऐसा कैसे हो सकता है की हम चैंपियनों को हराने वाले जॉबर्स की बात करें और इसके सबसे ताजा उदाहरण जेम्स एल्सवर्थ को इसमें शामिल न करें। जबकि दूसरे किसी रैसलर ने जॉबर्स का स्टेट्स रहते हुए उस समय के WWE चैंपियन को नहीं हराया है। एडम रोज के मेंबर के रूप में उन्होंने अपना कैरियर शुरू किया था। उन्होंने रिंग में अपना डेब्यू ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ किया था और उसके बाद सब इतिहास है। वायट फैमिली के मेंबर से हुए मुकाबले ने एल्सवर्थ को प्रसिद्ध कर दिया।
अपने डेब्यू के बाद दिए गए उनके स्टेटमेंट ने हर किसी का ध्यान खींच - कोई भी आदमी जिसके पास दो हाथ है उसके पास मुकाबले का मौका है। एल्सवर्थ ने अपने गूफी अंदाज और भावना से लाखों लोगों का दिल जीत लिया।
WWE ने भी एल्सवर्थ की लोकप्रियता पर ध्यान दिया और उन्हें स्मैक डाउन में ले आये। शुरुआती हफ़्तों में ही मिज, स्ट्रोमन और बैरन से हारने के बाद अन्ततः उन्हें जीत नसीब हुई और यह कोई मामूली जीत नहीं थी। एल्सवर्थ ने WWE चैंपियन ए जे स्टाइल को पिन डाउन किया और रातों रात फेमस हो गए।
लेखक - बुशबॉय, अनुवादक - दीप श्रीवास्तव
Edited by Staff Editor