5 जॉबर्स जिनको उतनी इज्जत नहीं मिलती जिसके वो हकदार हैं

Aiden English

प्रोफेशनल रैसलिंग में जॉबर होना कोई आसान काम नही है। आपको ना सिर्फ रिंग में बल्कि माइक पर भी काफी अच्छा होना चाहिए, ताकि आप बाकी सबसे बेहतर हो सके। हर कोई एक जॉबर वाली सोच के साथ इस इंडस्ट्री में कदम नहीं रख़ता, मगर फिर ऐसे लोगों के लिए WWE में और भी कई काम है। चाहे वो क्रिएटिव विज़न की कमी हो, या फिर बैकस्टेज की कोई बहस, ऐसे कई लोग एकाएक लाइन में सबसे पीछे पहुंच गए, जबकि कइयों ने वहां से भी कमबैक किया है। इसलिए मुझे बड़ा दुःख होता है उन लोगों पर जो इस लिस्ट का हिस्सा है, क्योंकि एक वक़्त था जब ये सबसे ऊंचे या उम्दा रैसलर्स थे, जबकि आज ये बिल्कुल गर्त में है। तो आइए जानते है उन पांच जॉबर्स के बारे में जिन्हें वो सम्मान नहीं मिलता जिसके वो हकदार है।

एडेन इंग्लिश

एडेन इंग्लिश ने NXT और स्मैकडाउन लाइव पर अब तक अच्छा ही परफॉर्म किया है। लेकिन उन्हें हमेशा ही दोयम दर्जे सा ट्रीटमेन्ट मिला है, फिर चाहे वो सिंगर वाला रूप हो या वॉडविलैंस के साथ टैग टीम।

इसका श्रेय असल में साइमन गॉच को जाना चाहिए, जिन्होंने खुद को आगे करने की होड़ में दूसरों को तबाह कर दिया। हालांकि, अब वो WWE का हिस्सा नहीं है, तो अब ये उम्मीद कर सकते है की एडेन अपने सिंगर वाले गिमिक को आगे ले जा सकेंगे और कम से कम एक मिड कार्ड लेवल के रैसलर तो बन सकेंगे।

कर्ट हकिंस

Curt Hawkins

कर्ट हकिंस ने कुछ साल पहले WWE को छोड़कर वहीं किया जो एक अच्छे रैसलर को करना चाहिए था। इंडिपेंडेंट सर्किट में उनका काफी नाम था और लोग उन्हें काफी पसंद भी करते थे, फिर पिछले साल वो WWE में वापस आ गए, एक नए लुक और गिमिक के साथ लेकिन ना तो उनकी यहां तकदीर बदली ना ही तस्वीर।

उन्हें लोगों को यकीन दिलाना पड़ा की उनमें अब भी बहुत हुनर है, लेकिन आखिर में हुआ वहीँ ढाक के तीन पात। आखिरकार उन्हें रॉ में भेज दिया गया, जहां पर इतने बड़े नामों और लोगों की भीड़ में वो फिर से खो जाएंगे, और शायद आखिर में WWE से रिलीज़ कर दिया जाए। ये कहानी तो जहां से शुरू हुई थी वहीँ पर आकर खत्म हो गई।

बो डैलस

Bo Dallas

बो डैलस भूतपूर्व NXT चैंपियन है और उन्हें वो सम्मान मिलना चाहिए जिसके वो हकदार है। बो की खूबी ये है की वो किसी भी करैक्टर और गिमिक में फिट हो जाते है, और ये उनके टैलेंट को डिफाइन करता है। इसके बावजूद WWE उन्हें सिर्फ एक एनहांसमेंट करैक्टर की तरह इस्तेमाल करता है, जो की बेहद दुखद है।

ब्रे वायट के असली भाई होने के साथ साथ वो एक अच्छे इन-रिंग रैसलर भी है, और ये बहुत ही अच्छा होगा अगर उन्हें भी वायट फैमिली का हिस्सा बनाया जाए, आखिर खून का रिश्ता शायद इन दोनों रैसलर्स की ऑन स्क्रीन कैमिस्ट्री और कैरेक्टर्स को और निखार दे।

टाइलर ब्रीज

Tyler Breeze

टाइलर ब्रीज में काफी टैलेंट है, मगर WWE इनके हुनर को काफी अच्छी तरह से इस्तेमाल नहीं कर रही है, या यूं कहें की इस्तेमाल नही कर पा रही है। ब्रीजागों का हिस्सा होते हुए भी ये ऑडियंस को काफ़ी एंटरटेन करते है, और इनमें एक यंग शॉन माइकल्स वाली सारी खूबियां है।

हां ये मुमकिन है की आप में से कई लोग इस शॉन माइकल्स वाले तर्क से संतुष्ट ना हो, मगर अगर ब्रीज को सही दिशा मिले और उनके कैरेक्टर को सही से निखारा जाए तो ये मुमकिन है की आने वाले समय में वो एक मेन इवेंटर के रूप में प्रोजेक्ट किए जा सके।

टाइटस ओ नील

Titus O Neil

ये एक बेहद उम्दा रैसलर है, मगर अगर उनमें कोई कमी है भी तो वो हर बार रिंग में उसको अपनी ओवरव्हेल्मिंग पावर से पूरा कर देते है। अगर उन्हें स्मैकडाउन लाइव पर एक मौका दिया जाए तो वो एक मिडकार्ड रैसलर ज़रूर बन सकते है।

हम ये उम्मीद करते है की वो और अपोलो क्रूज़ एक अच्छी टैग टीम बन सके। आखिरकार प्राइम टाइम प्लेयर्स ने एक बहुत ही अच्छा मोमेंटम पाया था और उससे टाइटस को काफी फायदा भी हुआ था, मगर यहां बात और है, और दोनों टाइटस और अपोलो रिंग में काफी अच्छा परफॉर्म करते है। उम्मीद है ये टैग टीम जल्द ही कुछ अच्छा धमाल करेगी।

लेखक:

हैरी केटल, अनुवादक: अमित शुक्ला