बो डैलस
Ad
बो डैलस भूतपूर्व NXT चैंपियन है और उन्हें वो सम्मान मिलना चाहिए जिसके वो हकदार है। बो की खूबी ये है की वो किसी भी करैक्टर और गिमिक में फिट हो जाते है, और ये उनके टैलेंट को डिफाइन करता है। इसके बावजूद WWE उन्हें सिर्फ एक एनहांसमेंट करैक्टर की तरह इस्तेमाल करता है, जो की बेहद दुखद है।
ब्रे वायट के असली भाई होने के साथ साथ वो एक अच्छे इन-रिंग रैसलर भी है, और ये बहुत ही अच्छा होगा अगर उन्हें भी वायट फैमिली का हिस्सा बनाया जाए, आखिर खून का रिश्ता शायद इन दोनों रैसलर्स की ऑन स्क्रीन कैमिस्ट्री और कैरेक्टर्स को और निखार दे।
Edited by Staff Editor