टाइलर ब्रीज
Ad
टाइलर ब्रीज में काफी टैलेंट है, मगर WWE इनके हुनर को काफी अच्छी तरह से इस्तेमाल नहीं कर रही है, या यूं कहें की इस्तेमाल नही कर पा रही है। ब्रीजागों का हिस्सा होते हुए भी ये ऑडियंस को काफ़ी एंटरटेन करते है, और इनमें एक यंग शॉन माइकल्स वाली सारी खूबियां है।
हां ये मुमकिन है की आप में से कई लोग इस शॉन माइकल्स वाले तर्क से संतुष्ट ना हो, मगर अगर ब्रीज को सही दिशा मिले और उनके कैरेक्टर को सही से निखारा जाए तो ये मुमकिन है की आने वाले समय में वो एक मेन इवेंटर के रूप में प्रोजेक्ट किए जा सके।
Edited by Staff Editor