टाइटस ओ नील
Ad
ये एक बेहद उम्दा रैसलर है, मगर अगर उनमें कोई कमी है भी तो वो हर बार रिंग में उसको अपनी ओवरव्हेल्मिंग पावर से पूरा कर देते है। अगर उन्हें स्मैकडाउन लाइव पर एक मौका दिया जाए तो वो एक मिडकार्ड रैसलर ज़रूर बन सकते है।
हम ये उम्मीद करते है की वो और अपोलो क्रूज़ एक अच्छी टैग टीम बन सके। आखिरकार प्राइम टाइम प्लेयर्स ने एक बहुत ही अच्छा मोमेंटम पाया था और उससे टाइटस को काफी फायदा भी हुआ था, मगर यहां बात और है, और दोनों टाइटस और अपोलो रिंग में काफी अच्छा परफॉर्म करते है। उम्मीद है ये टैग टीम जल्द ही कुछ अच्छा धमाल करेगी।
लेखक:हैरी केटल, अनुवादक: अमित शुक्ला
Edited by Staff Editor