जिंदर महल को WWE चैंपियन बनाकर WWE ने फैंस को चौंकाने की कोशिश की लेकिन यह आइडिया पूरी तरह से सफल नहीं हो पाया। किसी को उम्मीद नहीं थी कि जिंदर को मौका मिलेगा क्योंकि काफी लोगों को वह पसंद नहीं थे। जॉबर बनने के बाद बेहद कम लोगों ने WWE में अपना करियर संवारा है। जिंदर भी पहले जॉबर थे और उन्हें कंपनी ने रिलीज़ कर दिया था। जिम में समय बिताने के बाद महल वापस आये और अब चैंपियन हैं। आइये नज़र डालते हैं 5 जॉबर्स जिन्हें आप जिंदर महल की जगह चैंपियन देखना पसंद करेंगे:
टाइटस ओ'नील
टाइटसओ'नील फिलहाल टाइटस वर्ल्डवाइड ब्रांड में बिज़ी हो गए हैं। वह पॉल हेमन की तरह मैनेजर और प्रमोटर की भूमिक निभा रहे हैं लेकिन WWE से निचले लेवल में। रिंग के अंदर अब वह बेहद कम नज़र आते हैं। आखिरी बार उन्होंने न्यू डे जॉइन करने की कोशिश की थी लेकिन ज़ेवियर वुड्स और कोफ़ी दोनों से मैच हारा था। लेकिन टाइटस 6 फ़ीट, 6 इंच के हट्टे-कट्टे रैसलर हैं और वर्ल्ड चैंपियन बनने की काबिलियत रखते हैं।
हीथ स्लेटर
स्लेटर टैग टीम चैंपियन रह चुके हैं लेकिन अभी ऐसा नहीं लगता कि WWE के पास उनके लिए कुछ प्लान्स हैं। रॉ टैग टीम डिवीज़न पहले से ही अच्छा है और स्मैकडाउन टैग टीम डिविजन को स्लेटर और रायनो की जरूरत है। अगर स्लेटर को WWE चैंपियन बनाना है तो उन्हें नया गिमिक ढूंढ़ना होगा। वह एक बेबीफेस चैंपियन के रूप में काम कर सकते हैं और फैंस को उनका अंडरडॉग मिल सकता है। उनके पास जिन्दर से बेहतर माइक सिकल्स भी हैं।
बो डैलस
NXT चैंपियन बनने के बाद बो डैलस को WWE में रोस्टर में लाया गया। वह 2013 रॉयल रम्बल मैच में 20 मिनट तक रिंग में रहे और वेड बैरेट को एलिमिनेट किया। उन्हें शुरू में IC चैंपियनशिप के लिए पुश भी किया गया था। इसके बाद वह रॉ में मोटिवेशनल स्पीकर का नया गिमिक लेकर आये और वो भी सफल हुआ। बो फैंस के साथ आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं। उनके पास चैंपियन बनने का अनुभव भी है।
ल्यूक हार्पर
ल्यूक हार्पर फ़िलहाल WWE की प्रायोरिटी लिस्ट में नीचे चले गए हैं लेकिन इसका अच्छा चांस है कि वह एरिक रोवन के साथ स्मैकडाउन टैग टीम डिवीज़न में नज़र आएं। हार्पर ने अपनी रिंग और माइक स्किल्स पर काफी काम किया है। डॉल्फ ज़िगलर के खिलाफ उन्होंने कई शानदार मुकाबले लड़े हैं। हार्पर ऐसे कैरक्टर हैं जिन्हे फैन्स से ज्यादा बात करने की जरूरत नहीं है और वह एक मॉन्स्टर चैंपियन की भूमिका निभा सकते हैं।
फान्डैंगो/ जॉनी कर्टिस
NXT का चौथा सीजन जीतने के बाद कर्टिस का गिमिक आइडिया अजीब लेकिन सफल रहे हैं। उन्होंने बॉल रूम डांसर फान्डैंगो के रूप में रैसलमेनिया में जेरिको को हराया था लेकिन जल्द ही उनका गिमिक बोरिंग हो गया और वह जॉबर लगने लगे। लेकिन ब्रांड स्पिल्ट के बाद उन्होंने स्मैकडाउन में टायलर ब्रीज के साथ मिलकर टैग टीम बनाया और ब्रीजांगो की टीम काफी सफल है। वह इसी तरह अपने गिमिक से WWE चैंपियन बनने की भी काबिलियत रखते हैं। लेखक: डेनियल क्रम्प, अनुवादक: मनु मिश्रा