ल्यूक हार्पर
ल्यूक हार्पर फ़िलहाल WWE की प्रायोरिटी लिस्ट में नीचे चले गए हैं लेकिन इसका अच्छा चांस है कि वह एरिक रोवन के साथ स्मैकडाउन टैग टीम डिवीज़न में नज़र आएं। हार्पर ने अपनी रिंग और माइक स्किल्स पर काफी काम किया है। डॉल्फ ज़िगलर के खिलाफ उन्होंने कई शानदार मुकाबले लड़े हैं। हार्पर ऐसे कैरक्टर हैं जिन्हे फैन्स से ज्यादा बात करने की जरूरत नहीं है और वह एक मॉन्स्टर चैंपियन की भूमिका निभा सकते हैं।
Edited by Staff Editor