फान्डैंगो/ जॉनी कर्टिस
NXT का चौथा सीजन जीतने के बाद कर्टिस का गिमिक आइडिया अजीब लेकिन सफल रहे हैं। उन्होंने बॉल रूम डांसर फान्डैंगो के रूप में रैसलमेनिया में जेरिको को हराया था लेकिन जल्द ही उनका गिमिक बोरिंग हो गया और वह जॉबर लगने लगे। लेकिन ब्रांड स्पिल्ट के बाद उन्होंने स्मैकडाउन में टायलर ब्रीज के साथ मिलकर टैग टीम बनाया और ब्रीजांगो की टीम काफी सफल है। वह इसी तरह अपने गिमिक से WWE चैंपियन बनने की भी काबिलियत रखते हैं। लेखक: डेनियल क्रम्प, अनुवादक: मनु मिश्रा
Edited by Staff Editor