2014 के समरस्लैम में ब्रॉक लैसनर, जॉन सीना को सुप्लेक्स सिटी के सैर पर ले गए।
Advertisement
साल 2002 में जॉन सीना के रैसलिंग करियर की शुरुआत हुई और पिछले पंद्रह सालों में उनके यादगार फिउड हो चुके हैं। लेकिन किसी भी बेहतरीन मैच का श्रेय कभी जॉन सीना को नहीं दिया जाता।
जॉन सीना के कई यादगार फाइट्स और फिउड हुए हैं और इसी वजह से JBL उन्हें "बिग मैच सीना" कहकर बुलाते हैं।
#5 ब्रॉक लैसनर
जॉन सीना और ब्रॉक लैसनर की कई बार फिउड हुए। 2003 में जब लैसनर WWE चैंपियन थे तब दोनों के बीच पहला बड़ा फिउड हुआ। 2004 में लैसनर WWE छोड़कर UFC से जा जुड़े।
लेकिन फिर अप्रैल 2012 में द बीस्ट ने वापसी करते हुए के WWE के टॉप स्टार जॉन सीना पर हमला कर दिया। 2012 के एक्सट्रीम रूल्स पर ब्रॉक लैसनर की भिड़ंत जॉन सीना से हुई। दर्शकों ने इस तरह का मैच अब तक नहीं देखा था। इसी मैच ने "एक्सट्रीम रूल्स" की सही पहचान बनाई। इसके बाद 2014 के समरस्लैम पर वापस उनकी भिड़ंत हुई जहां लैसनर, सीना को सुप्लेक्स सिटी के सैर पर ले गए।