#4 शॉन माइकल्स
Ad
साल 2007 में जॉन सीना और शॉन माइकल्स के बीच दुश्मनी चली और इसे कम आंका गया। हालांकि इनके बीच काफी फाइट हो चुकी थी लेकिन 2007 में हुआ फिउड मैच क्वालिटी के हिसाब से सबसे खास था। ट्रिपल थ्रैट मैच में शॉन माइकल्स ने रैंडी ऑर्टन और एज को हराकर रैसलमेनिया 23 पर जॉन सीना से लड़ने का मौका मिला। रैसलमेनिया 23 पर जॉन सीना और शॉन माइकल्स के बीच हुआ इस मैच को दिग्गज रैसलिंग जगत में जॉन सीना के करियर का सबसे अच्छा मैच मानते हैं। इस मैच के बाद दोनों के बीच रॉ पर रीमैच हुआ और ये मैच भी बेहतरीन था। ये मैच करीब 55 मिनटों तक चला।
Edited by Staff Editor