#2 एजे स्टाइल्स
जॉन सीना और एजे स्टाइल्स के बीच हाल ही में फिउड हुआ था। इसकी शुरुआत 30 मई 2016 को रॉ से हुई जहां स्टाइल्स ने द क्लब के साथ मिलकर सीना पर हमला किया। दोनों के बीच तीन पे पर व्यू मनी इन द बैंक, समरस्लैम और रॉयल रम्बल पर मुकाबला हुआ। रम्बल 2017 पर इसका अंत हुआ। मनी इन द बैंक पर इनकी भिड़ंत कमाल की थी और समरस्लैम पर उनके बीच हुआ मैच समरस्लैम के इतिहास का एक बेहतरीन मैच है। फिर रॉयल रम्बल 2017 पर इनके क्लासिक मैच के साथ फिउड का अंत हुआ। हर मौके पर इन दोनो ने पिछले मैच से अच्छा मैच लड़ा। शुरू के दो पे पर व्यू पर एजे स्टाइल्स ने जीत दर्ज की तो वहीं रॉयल रम्बल 2017 की जीत जॉन सीना के नाम रही। इस जीत के साथ ही सीना ने 16 वां वर्ल्ड टाइटल अपने नाम किया। हालांकि यहां पर जीत सीना के लिए आसान बिल्कुल नहीं थी।