#3 द अंडरटेकर और स्टिंग
एक मैच जिसे फैंस रैसलमेनिया में होते हुए देखना चाहते थे वो अंडरटेकर बनाम स्टिंग का मैच था। मंडे नाइट वार्स के दौरान अंडरटेकर और स्टिंग कंपनी के दो बड़े स्टार्स थे और दोनों के पास काफी अलग किरदार था। लेकिन अपने किरदार से बाहर निकलर अंडरटेकर ऊपर दिखाई गई तस्वीर में स्टिंग के साथ बातें करते हुए नज़र आ रहे हैं।
Edited by Staff Editor