#2 गोल्डबर्ग के साथ समय बिताते हुए द अंडरटेकर
अंडरटेकर और गोल्डबर्ग ने साल 2017 के रॉयल रंबल के दौरान एक दूसरे का सामना किया था जब अंडरटेकर ने गोल्डबर्ग को मैच से एलिमिनेट किया। भले ही, अंडरटेकर और गोल्डबर्ग एक-दूसरे को कैमरा के सामने पसंद ना करते हों लेकिन असल जिंदगी में ऐसा नहीं है। साल 2008 में अंडरटेकर एक MMA इवेंट के दौरान गोल्डबर्ग और शेन हेल्म्स के साथ बाहर घूमते हुए नजर आए थे।
Edited by Staff Editor