#4 NXT TakeOver: WarGames में की थी सरप्राइज एंट्री
इस पल तो सभी चौंक गए थे क्योंकि किसी ने इनकी एंट्री की उम्मीद नहीं की थी। इस मैच में अनडिस्प्यूटेड एरा के मेंबर्स टॉमैसो सिएम्पा की टीम से लड़ रहे थे जिसमें कीथ ली भी शामिल थे। एक समय ऐसा लगा जैसे टॉमैसो सिएम्पा की टीम हारने वाली है क्योंकि अनडिस्प्यूटेड एरा के ये चार लोग अपने विरोधियों पर भारी पड़ रहे थे।
ये एक हैंडीकैप मैच हो गया था क्योंकि टॉमैसो सिएम्पा के साथ कीथ ली और डॉमिनिक डाइजैकोविक थे जो सिर्फ तीन ही रेसलर्स थे जबकि इनके सामने चार लोग थे। केविन ओवेंस ने आकर कहानी ही बदल दी और एकदम से मैच का रुख पलट गया। फैंस का रिएक्शन ये बताने के लिए काफी है कि ये पल कितना महत्वपूर्ण था।
#3 केविन ओवेंस ने विंस मैकमैहन को चोटिल किया
ये वो पल था जिसकी उम्मीद किसी ने नहीं की थी और ये केविन ओवेंस की सबसे बड़ी ताकत है कि वो ऐसा कुछ कर जाते हैं जिसको देखकर फैंस हैरान रह जाते हैं। WrestleMania 36 में सेट के ऊपर से कूदना एक पल था, लेकिन विंस मैकमैहन पर अटैक करना एकदम अलग ही स्तर का पल था।
केविन ओवेंस उस समय अपने विरोधी शेन मैकमैहन से लड़ना चाहते थे और विंस उन्हें ये मौका Hell In A Cell नाम के शो में इसी नाम के एक मैच में देने वाले थे। केविन ने विंस से कहा कि अगर किसी भी मैकमैहन ने उन्हें उकसाया तो वो उसे बुरी तरह से पीट देंगे और कुछ पलों बाद ही ये अटैक हो गया।