रॉयल रंबल मैच का 30वां संस्करण आया और चला गया, और अब इसके बाद हमारे पास विनर मौजूद है, जो अप्रैल में ओरलेंडो में रैसलमेनिया 33 पर टाइटल मैच में हेडलाइन बनेगा, वह विनर कोई और नहीं बल्कि रैंडी ऑर्टन हैं। ऑर्टन ने इस साल का रॉयल रंबल मैच जीतकर अपने करियर की सबसे अच्छी जीत में से एक हासिल की। सट्टा बाज़ार में ऑर्टन फेवरेट थे और उन्होंने आखिरी सुपरस्टार रोमन रेंस को एलिमिनेट कर सबको सही भी साबित कर दिया। ऑर्टन ने अपने करियर का दूसरा रॉयल रंबल मैच जीता हैं। इससे पहले हुए रंबल मैचों की तरह इस साल का रॉयल रंबल मैच भी काफी उतार चढ़ाव से भरा रहा। इस मैच के दौरान कई ऐसे पल थे, जिसने फैंस को अति आनंदित किया। ब्रॉन स्ट्रोमैन के हावी होने से लेकर, जैक की कॉमेडी, टाय डीलिंजर का डैब्यू, अंडरटेकर / गोल्डबर्ग और गोल्डबर्ग / लैसनर के साथ इस मैच में कई शानदार पल थे। बहुत से लोगों को उम्मीद थी कि नम्बर 30 पर फिन बैलर वापसी करेंगे, लेकिन ऐसा नही हुआ, रोमन रेंस ने नम्बर 30 पर एट्री की। रॉयल रंबल के इस मैच के 5 ‘अहम नंबर ’ जो इस मैच को पूरी तरह से परिभाषित करते हैं। आइए जानते हैं कि वह 5 ‘अहम नंबर ’ कौन से हैं:
(10) परफेक्ट 10 के लिए परफेक्ट डैब्यू