रॉयल रंबल मैच का 30वां संस्करण आया और चला गया, और अब इसके बाद हमारे पास विनर मौजूद है, जो अप्रैल में ओरलेंडो में रैसलमेनिया 33 पर टाइटल मैच में हेडलाइन बनेगा, वह विनर कोई और नहीं बल्कि रैंडी ऑर्टन हैं। ऑर्टन ने इस साल का रॉयल रंबल मैच जीतकर अपने करियर की सबसे अच्छी जीत में से एक हासिल की। सट्टा बाज़ार में ऑर्टन फेवरेट थे और उन्होंने आखिरी सुपरस्टार रोमन रेंस को एलिमिनेट कर सबको सही भी साबित कर दिया। ऑर्टन ने अपने करियर का दूसरा रॉयल रंबल मैच जीता हैं। इससे पहले हुए रंबल मैचों की तरह इस साल का रॉयल रंबल मैच भी काफी उतार चढ़ाव से भरा रहा। इस मैच के दौरान कई ऐसे पल थे, जिसने फैंस को अति आनंदित किया। ब्रॉन स्ट्रोमैन के हावी होने से लेकर, जैक की कॉमेडी, टाय डीलिंजर का डैब्यू, अंडरटेकर / गोल्डबर्ग और गोल्डबर्ग / लैसनर के साथ इस मैच में कई शानदार पल थे। बहुत से लोगों को उम्मीद थी कि नम्बर 30 पर फिन बैलर वापसी करेंगे, लेकिन ऐसा नही हुआ, रोमन रेंस ने नम्बर 30 पर एट्री की। रॉयल रंबल के इस मैच के 5 ‘अहम नंबर ’ जो इस मैच को पूरी तरह से परिभाषित करते हैं। आइए जानते हैं कि वह 5 ‘अहम नंबर ’ कौन से हैं:
( 10) परफेक्ट 10 के लिए परफेक्ट डैब्यू
रॉयल रंबल मैच में नंबर 10 पर एंट्री करने वाले रैसलर कोई और नहीं बल्कि टाय डिलिंजर थे। कुछ समय पहले WWE यूनिवर्स इस पल की होने की मांग कर रहा था, जब टाय डिलिंजर ने कुछ हफ्तों पहले एक प्रोमो काटने के लिए माइक्रोफोन पकड़ा था, तब क्राउड ने चैंट करते हुए कहा था कि रॉयल रंबल पर नंबर 10 पर एंट्री करते देखना चाहते हैं। शुक्र है WWE ने फैंस की इच्छा मान ली, और टाय डिलिंजर ने रॉयल रंबल 2017 पर मेन रोस्टर में डैब्यू करने के साथ रंबल मैच में नंबर 10 पर एंट्री की। डिलिंजर ने जब रिंग में एंट्री की तो उनका पहला टास्क ब्रॉन स्ट्रोमैन का सामना करना था। इससे पहले कि वह ब्रॉन स्ट्रोमैन द्वारा रिंग से फेंक दिए जाते, उन्होंने रिंग में पांच मिनट से थोड़ा सा अधिक समय बिताया। रिंग में पांच मिनट के समय में उन्होंने WWE यूनिवर्स के सामने अपनी चमक जरुर दिखाई। हमें इंतजार रहेगा और जब वह मेन रोस्टर पर स्थाई रूप में आएंगे। (6) रॉयल रंबल मैच में एक घंटे से ज्यादा का समय बिताने वाले 6वें सुपरस्टार बने क्रिस जैरिको रॉयल रंबल मैच में नंबर 2 पर एंट्री करने वाले क्रिस जैरिको के लिए रिंग में एक मुश्किल काम था। क्योंकि रिंग में उन्हें बिग कैस का सामना करना था। उसके बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन के नंबर 7 पर एंट्री के बाद जैरिको ने शानदार चीजें की। इस बदौलत जैरिको इस मैच के अंतिम चार रैसलरो में से एक थे। उनके साथ रिंग में रोमन रेंस, रैंडी ऑर्टन, ब्रे वायट मौजूद थे। रॉयल रंबल के इस मैच में रिंग में 1 घंटा 13 सेकेंड बिताने के बाद क्रिस जैरिको, रोमन रेंस द्वारा रिंग से एलिमिनेट किए गए। इसके साथ जैरिको रॉयल रंबल मैच में एक घंटे बिताने वाले रैसलर रिक फ्लेयर, ट्रिपल एच, बॉब बैकलन, क्रिस बैन्वा और रे मिस्टिरियो के साथ इस क्लब में शामिल हो गए हैं। (7) ब्रॉन स्ट्रोमैन ने सबसे ज्यादा सुपरस्टार्स को एलिमिनेट किया ब्रॉन स्ट्रोमैन के WWE में ड्राफ्ट किए जाने के बादे कोई भी WWE सुपरस्टार उनसे खतरनाक नही दिखा है, वायट फैमली से अलग होने के बाद वह उनका शानदार रुप देखने को मिला। रॉयल रंबल के मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने नंबर 7 पर एंट्री की, और प्रभावशाली तरीके से पहले 8 एलिमिनेट हुए रैसलरो में से 7 को स्ट्रोमैन ने एलिमिनेट किया। इसके बाद सबको चौंकाते हुए बैरन कॉर्बिन ने ब्रॉन स्ट्रोमैन को एलिमिनेट कर दिया। इस मैच में एलिमिनेट होने वाले स्ट्रोमैन 9वें सदस्य थे। (04:56:59) क्रिस जैरिको ने रॉयल रंबल मैचों में सबसे अधिक समय बिताने के ट्रिपल एच के रिकॉर्ड को तोड़ा क्रिस जैरिको ने इस रंबल मैच में एक घंटा बिताते ही ट्रिपल एच के रंबल मैच में सबसे ज्यादा समय( 03:59:37 ) बिताने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। इस मैच की शुरुआत में जैरिको, ट्रिपल एच से कुछ मिनट ही पीछे थे। इसके बाद जैरिको ने इस आसानी से इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया, और इसके साथ ही वह रंबल मैच में सबसे ज्यादा समय(04:56:59) बिताने के रिकॉर्ड को लीड कर रहे हैं। जैरिको का यह रिकॉर्ड बिल्कुल सुरक्षित नज़र आ रहा हैं, क्योंकि उनसे पीछे ट्रिपल एच, जो कि अब पार्ट टाइमर रैसलर हैं और केन, जो कि इस रॉयल रंबल में नही थे, उनके लिए इस रिकॉर्ड को तोड़ना मुश्किल होगा। दूसरी बार रॉयल रंबल मैच जीतने वाले 7वें सुपरस्टार बनें रैंडी ऑर्टन वायट फैमिली में शामिल होने के बाद रैंडी ऑर्टन का करियर फिर से शुरु हुआ। सबसे पहले उन्होंने ब्रे वायट के साथ स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप जीत ली। इसके बाद ऑर्टन मेन इंवेट पर वापस आए, जहां वह रॉयल रंबल मैच में नज़र आए, इस मैच में ऑर्टन ने रोमन रेंस को एलिमिनेट कर रॉयल रंबल मैच जीत लिया। ऑर्टन ऐसे 7वें सुपरस्टार हैं, जिन्होंने दूसरी बार रॉयल रंबल मैच जीता हैं। इससे पहले हल्क होगन, शॉन माइकल्स, ट्रिपल एच, बतिस्ता, और जॉन सीना ऐसे सुपरस्टार हैं जिन्होंने दो बार रॉयल रंबल मैच जीता हैं, जबकि स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन ऐसे सुपरस्टार हैं, जिन्होंने तीन बार इस खिताब को अपने नाम किया हैं।