रॉयल रंबल मैच में नंबर 2 पर एंट्री करने वाले क्रिस जैरिको के लिए रिंग में एक मुश्किल काम था। क्योंकि रिंग में उन्हें बिग कैस का सामना करना था। उसके बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन के नंबर 7 पर एंट्री के बाद जैरिको ने शानदार चीजें की। इस बदौलत जैरिको इस मैच के अंतिम चार रैसलरो में से एक थे। उनके साथ रिंग में रोमन रेंस, रैंडी ऑर्टन, ब्रे वायट मौजूद थे। रॉयल रंबल के इस मैच में रिंग में 1 घंटा 13 सेकेंड बिताने के बाद क्रिस जैरिको, रोमन रेंस द्वारा रिंग से एलिमिनेट किए गए। इसके साथ जैरिको रॉयल रंबल मैच में एक घंटे बिताने वाले रैसलर रिक फ्लेयर, ट्रिपल एच, बॉब बैकलन, क्रिस बैन्वा और रे मिस्टिरियो के साथ इस क्लब में शामिल हो गए हैं।
Edited by Staff Editor