ब्रॉन स्ट्रोमैन के WWE में ड्राफ्ट किए जाने के बादे कोई भी WWE सुपरस्टार उनसे खतरनाक नही दिखा है, वायट फैमली से अलग होने के बाद वह उनका शानदार रुप देखने को मिला। रॉयल रंबल के मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने नंबर 7 पर एंट्री की, और प्रभावशाली तरीके से पहले 8 एलिमिनेट हुए रैसलरो में से 7 को स्ट्रोमैन ने एलिमिनेट किया। इसके बाद सबको चौंकाते हुए बैरन कॉर्बिन ने ब्रॉन स्ट्रोमैन को एलिमिनेट कर दिया। इस मैच में एलिमिनेट होने वाले स्ट्रोमैन 9वें सदस्य थे।
Edited by Staff Editor