टीएलसी पीपीवी में अब बस कुछ ही घंटे बाकी रह गए हैं और WWE ने इस पीपीवी की काफी तैयारी कर रखी है। भले ही अंतिम समय में कुछ परिवर्तन किए गए हों, लेकिन फिर भी पीपीवी से काफी उम्मीद की जा सकती है। जैसे-जैसे पीपीवी नजदीक आ रहा है, वैसे ही अफवाहों का बाजार भी तेज हो रहा है और ताजा अपडेट के मुताबिक शो के मेन इवेंट से एक और बड़ा सुपरस्टार बाहर हो सकता है। इसके अलावा और भी कई बड़ी अफवाहें सामने आई है, जिसके बारे में हम इस लिस्ट में बात करेंगे:
# अंडरटेकर की वापसी नहीं होगी
1 / 5
NEXT