विलियम रीगल
साल 2008 तक विलियम रीगल को प्रो रेसलिंग में 25 साल का अनुभव प्राप्त हो चुका था। उस समय वो कई बड़ी स्टोरीलाइंस का हिस्सा बने और 2008 किंग ऑफ द रिंग भी जीता।
खबरें थीं कि उन्हें चैंपियन बनाया जा सकता है लेकिन मई 2008 उन्हें ड्रग्स टेस्ट पॉलिसी का उल्लंघन करते पकड़ा गया और भविष्य में उन्हें WWE में कोई पुश मिल ही नहीं पाया।
Edited by मयंक मेहता