आज के समय में लगभग सभी बच्चे कॉर्टून्स के दिवाने हैं लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि आज से 10 साल पहले बच्चों में कार्टून का क्रेज नहीं था। आजकल बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को कार्टून्स देखना पसंद है। कार्टून्स देखने का एक कारण यह भी है इसमें दर्शकों को कई सारे कैरेक्टर देखने को मिलते हैं।
वर्तमान समय में कई बड़े WWE सुपरस्टार्स ऐसे हैं जो कार्टून्स में नज़र आ चुके हैं। उनका इसमें नज़र आने का एक मुख्य कारण उनकी पॉपुलरिटी भी है। फैंस हमेशा से ही अपने पसंदीदा सुपरस्टार्स को अलग-अलग रूप में देखना पसंद करते हैं।
WWE में कई सुपरस्टार्स जो की कई सारी फिल्मों, वेब सीरीज और कार्टून्स में नज़र आ चुके हैं। इसी कड़ी में हम बात करने जा रहे हैं उन 5 WWE सुपरस्टार्स के बारे में जो कार्टून्स में नज़र आ चुके हैं।
'नेचर बॉय' रिक फ्लेयर - द क्लीवलैंड शो
WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक और 16 बार के WWE वर्ल्ड चैंपियन नेचर बॉय रिक फ्लेयर द क्लीवलैंड शो में भी नज़र आ चुके हैं। इस शो में क्लीवलैंड ब्राउन की स्टोरी दिखाई गई है जो कि क्यूहॉग छोड़ने के बाद अपनी नई लाइफ में एंट्री करता है। आपको बता दें कि क्लीवलैंड एक फिक्शनल कैरेक्टर है।
सितंबर 2011 के एपिसोड में 'बीएफएफ' क्लीवलैंड को परिवार की अगुवाई करने पीटर ग्रिफिन की खोज करने के बाद चोट लग गई थी। इसके बाद नेचर बॉय रिक फ्लेयर ने क्लीवलैंड और उसके दोस्तों के लिए एक ट्रिप प्लान की।
अपनी शानदार आवाज और हेयरस्टाइल्स के कारण 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन रिक फ्लेयर ने अपने कैरेक्टर को शानदार तरीके से निभाया। रैसलिंग फैन होने के नाते बहुत सारे फैंस ने रिक फ्लेयर के इस कैरेक्टर को काफी पंसद किया। आप उनके कैरेक्टर की एक छोटी सी झलक नीचे वीडियो में देख सकते हैं।
WWE की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
हल्क होगन- अमेरिकन डैड
प्रोफेशनल रैसलिंग के सबसे शानदार सुपरस्टार हल्क होगन मूवीज़, वीडियो गेम्स और टीवी सीरीज में नज़र आ चुके हैं। साल 2012 में अमेरिकन डैड के एपिसोड में हल्क होगन नज़र आए, जहां उन्होंने अपनी शानदार माइक स्किल का जलवा दिखाया।
हल्क होगन ने जिस तरह से इस एपिसोड में अपने कैरेक्टर को निभाया है वह वाकई काबिले तारीफ है। हल्क होगन को इस अवतार में देखकर कॉर्टून्स देखने वाले दर्शक काफी खुश थे। WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार हल्क होगन ने हाल ही में WWE टीवी में वापसी की।
उनकी चौंकाने वाली वापसी ने कई फैंस को हैरान कर दिया। फिलहाल वापसी के बाद हल्क होगन अभी तक किसी मुकाबले में शामिल नहीं हुए है लेकिन उनके रैसलमेनिया 35 में मुकाबले की संभावना ज्यादा है। हल्क होगन ने WWE में कई शानदार मुकाबले दिए जिसे फैंस लंबे समय तक याद रखेंगे। उनकी वापसी के बाद फैंस को एक बार उनके शानदार मुकाबले देखने को मिल सकते हैं।
ड्वेन द जॉनसन- फैमली गाय
साल 1999 में 'फैमली गाय' शो का टीवी पर पहली बार डेब्यू हुआ। इसमें कोई शक नहीं है एटिट्यूड एरा के समय में यह कार्टून शो सबसे ज्यादा हिट था। इस कार्टून शो में सबसे अच्छी बात तब हुई जब WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स और हॉलीवुड के टॉप मूवी स्टार द रॉक इसका हिस्सा बने।
इस कॉर्टन शो में द रॉक ज्यादा लंबे समय को नज़र नहीं आए लेकिन जितने भी समय के लिए वह इसमें नज़र आए उसमें उन्होंने फैंस का काफी मनोरंजन किया। उनकी स्टार पॉवर से तो हम सभी वाकिफ हैं। ऐसे में उनके शामिल होने से इस कॉर्टून शो को काफी फायदा हुआ।
फिलहाल द रॉक के WWE में वापसी करने की अफवाहें चल रही हैं। अफवाहों के मुताबिक द रॉक रॉयल रंबल 2019 में वापसी कर सकते हैं। इसके अलावा यहां पर उनके जीत हासिल कर रैसलमेनिया 35 में मुकाबला करने की भी संभावना जताई जा रही हैं।
ब्रेट 'द हिटमैन' हार्ट - द सिम्पसंस
इसमें कोई शक नहीं है कि साल 1997 में ब्रेट हार्ट अपने करियर के सबसे अच्छे समय में थे। WWF चैंपियन रहे ब्रेट हार्ट ने WWE में अनेकों यादगार मुकाबले दिए हैं। ब्रेट हार्ट एक प्रोफेशनल रैसलर के साथ लेखक और एक्टर भी हैं।
द सिम्पसंस सीजन 8 के एपिसोड में ब्रेट हार्ट अपने रियल कैरेक्टर में नज़र आए, जहां उन्होंने एक भ्रष्ट अरबपति मि. बर्न्स से हवेली खरीदी। यह आखिरी बार था जब ब्रेट का सामना एक भ्रष्ट अरबपति से हुआ था। इस दौरान ब्रेट हार्ट अपने प्रोफेशनल रैसलिंग में दिए प्रोमो कट करने के अंदाज में नज़र आए।
एक रैसलिंग फैन के लिए यह काफी बड़ी बात थी कि उनके पसंदीदा सुपरस्टार ब्रे हार्ट कार्टू्न्स में नज़र आ रहे हैं। फैंस ने शो में उनकी उपस्थिति को काफी सराहा। आपको बता दें कि WCW में चार बार चैंपियन रहे ब्रेट हार्ट को सबसे शानदार यूएस चैंपियन के रूप में भी जाना जाता है।
सार्जेंट स्लॉटर- जी.आई. जो: ए रियल अमेरिकन हीरो
WWF के इतिहास में सार्जेंट स्लॉटर सबसे पेट्रियोटिक (देशभक्त) स्टार्स में से एक रहे हैं। अपने करियर के दौरान सार्जेंट स्लॉटर कई बड़े मुकाबलों का भी हिस्सा रहे हैं। साल 1985 में जी.आई. जो: ए रियल अमेरिकन हीरो को एक रियल लाइफ रैसलर की जरूरत थी और उस समय सार्जेंट स्लॉटर से बेहतर कोई विकल्प नहीं था।
एक कार्टून कैरेक्टर के रूप में पूर्व WWF चैंपियन ने सार्जेंट स्लॉटर ने अपनी शानदार अदाकारी की बदौलत फैंस को अपना फेवरेट बना लिया। इस कार्टून शो में सार्जेंट स्लॉटर ने विलन कोबरा कमांडो से मुकाबला किया। सार्जेंट स्लॉटर के इस शो में आने के बाद शो को काफी फायदा हुआ।
इस शो के बाद सार्जेंट स्लॉटर ने रिंग में और सफलता हासिल की जिसमें उनका WWF चैंपियन बनना भी शामिल है। वह रिंग में एक ऐसे हील के रूप में नज़र आते थे जिसे अमेरिका में काफी बू किया जाता था।
लेखक: थॉमस लोउसन, अनुवादक: अंकित कुमार