Stephanie McMahon: WWE की सफलता में स्टैफनी मैकमैहन (Stephanie McMahon) का काफी बड़ा हाथ रहा है। उन्होंने सालों तक WWE के लिए काम किया। विंस मैकमैहन (Vince McMahon) की बेटी ने आते ही फैंस का ध्यान खींचा था। वो कई अहम स्टोरीलाइन का हिस्सा भी रही थीं और उन्होंने इस दौरान कई मुकाबले भी लड़े हैं।
स्टैफनी बैकस्टेज WWE की चीफ ब्रांड ऑफिसर रही चुकी हैं। पिछले कुछ सालों में मैकमैहन ने टेलीविजन पर आना कम कर दिया है और अभी वो किसी भी तरह से WWE का हिस्सा नहीं हैं। स्टैफनी मैकमैहन ने 1999 में अपना इन रिंग डेब्यू किया था। वो शुरुआत से एक रेसलर नहीं थीं लेकिन WWE की स्टोरीलाइन का हिस्सा बनते-बनते उन्होंने रेसलिंग करना भी शुरू कर दिया।
वो WWE में कुछ चुनिंदा मैच लड़ चुकी हैं। इस दौरान उन्होंने विमेंस टाइटल पर कब्जा भी किया था और वो ढेरों दिग्गजों को पराजित कर चुकी हैं। इसमें कुछ मेल सुपरस्टार्स भी शामिल है। इसलिए इस आर्टिकल में हम 5 मेल सुपरस्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं, जिन्हें स्टैफनी मैकमैहन ने हराया है।
(नोट: स्टैफनी मैकमैहन ने काफी कम मैच लड़े हैं और इसी कारण आर्टिकल में टैग टीम और हैंडीकैप मैच भी शामिल हैं।)
5- WWE दिग्गज The Rock को Stephanie McMahon ने हराया है
द रॉक और स्टैफनी मैकमैहन ने अब तक 3 मैचों में हिस्सा लिया है। लीटा और रॉक ने टैग टीम मैच में उन्हें पराजित किया था। इसके अलावा रॉक ने अकेले दम पर एक हैंडीकैप मैच में टेस्ट और मैकमैहन को हराया था। बाद में स्टैफनी को बदला लेने का मौका मिल गया। सितंबर 2001 में Raw के एक एपिसोड में हैंडीकैप मैच देखने को मिला।
इस मैच में स्टैफनी मैकमैहन और टेस्ट ने मिलकर द रॉक का सामना किया। लग रहा था कि एक बार फिर द रॉक को जीत मिल जाएगी लेकिन अंत में स्टैफनी मैकमैहन का पलड़ा भारी रहा। इस मैच में उनकी टीम को जीत मिली। उस समय द रॉक WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक थे और उन्हें हराना काफी बड़ी बात थी।
4- WWE दिग्गज बिग शो
बिग शो और स्टैफनी मैकमैहन सिर्फ दो मौकों पर रिंग में आमने-सामने आए हैं। दोनों के बीच 2000 में एक टैग टीम मैच देखने को मिला था। इस मैच में बिग शो और लीटा ने शेन और स्टैफनी की जोड़ी को DQ से पराजित कर दिया था। 2003 में एक बार फिर वो SmackDown के दौरान रिंग में आमने-सामने आए।
जुलाई 2003 को स्टैफनी मैकमैहन और जैक गोवेन ने टीम बनाकर बिग शो का हैंडीकैप मैच में सामना किया था। असल में यह एक नो होल्ड्स बार्ड मैच था। इस मैच में विंस मैकमैहन, ब्रॉक लैसनर और कर्ट एंगल समेत कई सारे सुपरस्टार्स की इंटरफेरेंस हुई थी और इसी वजह से अंत में स्टैफनी और जैक को बिग शो पर जीत मिली।
3&2- WWE Hall of Famers बबा रे और डिवॉन डडली
स्टैफनी मैकमैहन ने कई मिक्स्ड टैग टीम मैच लड़े हैं। अगस्त 2000 में स्टैफनी मैकमैहन, कर्ट एंगल और ट्रिपल एच ने टीम बनाकर डडली बॉयज़ और लीटा का सामना किया था। असल में यह एक नो DQ टैग टीम मैच था। दोनों टीमों ने इसका जबरदस्त तरीके से फायदा उठाया और अंत में हील स्टार्स की जीत हुई।
यह मैच काफी बढ़िया साबित हुआ था। उस समय लीटा और स्टैफनी की दुश्मनी चल रही थी और इसी कारण लग रहा था कि लीटा के पास बदला लेने का मौका है। मैच में कर्ट एंगल और ट्रिपल एच ने अपनी टीम को जीत दिलाने में काफी अहम किरदार निभाया। इसी तरह से बबा रे और डिवॉन को स्टैफनी मैकमैहन ने टैग टीम मैच में पराजित किया।
1- WWE दिग्गज कर्ट एंगल
कर्ट एंगल और स्टैफनी मैकमैहन ने कुछ मौकों पर टैग टीम मैच में साथ काम किया है। वो एक-दूसरे के खिलाफ भी नज़र आए हैं और मैकमैहन को एंगल पर एक जीत भी मिली है। स्टैफनी मैकमैहन और ट्रिपल एच ने जनवरी 2001 में टीम बनाकर कर्ट एंगल और ट्रिश स्ट्रेटस का सामना किया था।
इस मिक्स्ड टैग टीम मैच में दोनों टीमों ने अच्छा प्रदर्शन किया। लग रहा था कि ट्रिश और कर्ट का पलड़ा भारी रहेगा। इस मैच में ट्रिपल एच और स्टैफनी मैकमैहन ने पिनफॉल की मदद से कर्ट एंगल और ट्रिश स्ट्रेटस को हराया। स्टैफनी मैकमैहन का प्रदर्शन मुकाबले में काफी अच्छा रहा था।