द खली 2006 से 2014 तक WWE का अहम हिस्सा रहे हैं। द पंजाबी प्लेबॉय के नाम से मशहूर रहे द खली WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन भी बने हैं। WWE में उन्होंने बहुत सारे रैसलरों को मात दी है। 2006 के जजमेंट डे पीपीवी में द खली का सामना द अंडरटेकर के साथ हुआ। खली ने इस में द अंडरटेकर को बहुत बुरी तरह से मारा और पूरी दुनिया को चौंकाते हुए मैच को अपने नाम किया। मई 2007 के रॉ एपिसोड में द खली और मिस्टर रैसलमेनिया शॉन माइकल्स के साथ मैच हुआ। ये एक डिसक्वालीफिकेशन मैच था। इस मैच में द खली की जीत हुई। जॉन सीना और द खली के बीच भी WWE में टक्कर हो चुकी है। 2007 के जजमेंट डे पीपीवी में द खली को सीना के हाथों हार का सामना करना पड़ा। लेकिन उसके 2 हफ्ते बाद सैटरडे नाइट के मेन इवेंट में द खली को जॉन सीना के खिलाफ जीत मिली। साल 2007 में WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनने के बाद द खली का सामना द ग्रेट अमेरिकन बैश में केन और बतिस्ता के साथ ट्रिपल थ्रैट मैच में हुआ। द खली ने इस मैच में जीत हासिल कर अपना खिताब बचाया। सितंबर 2007 में WWE चैंपियन द खली का सामना रॉ में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन जैफ हार्डी के साथ हुआ। ये एक इंटरप्रमोशनल मैच था, इस मैच में जैफ हार्डी द खली के सामने नहीं टिक पाए और उनकी हार नसीब हुई।