#4 हॉलीवुड वॉक ऑफ़ फेम
विन्स मैकमैहन सिर्फ WWE के लैजेंड नहीं है, बल्कि पॉप कल्चर में भी उनकी काफी लोकप्रियता है। 80 और 90 के दशक में रैसलिंग को बढ़ावा देने के चलते विन्स काफी फेमस हैं। विन्स को हॉलीवुड वॉक ऑफ़ फेम में स्टार से नवाजा गया था। उस इवेंट में विन्स की पूरी फैमिली मौजूद थी, जिसमे ट्रिपल एच भी शामिल थे। यह विन्स मैकमैहन की सबसे फेमस फॅमिली फोटोज़ में से एक थी।
Edited by Staff Editor