5 लैजेंडरी सुपरस्टार्स जो रोमन रेंस के टैग टीम पार्टनर बन सकते हैं

6e940-1504971033-800

नो मर्सी में ब्रॉक लैसनर बनाम ब्रॉन स्ट्रोमैन भले ही मेन इवेंट हो लेकिन इस कार्ड में एक ही मैच है जिसकी सभी बात कर रहे हैं और वह है रोमन रेंस बनाम जॉन सीना। कुछ हफ़्तों पहले सीना ने रॉ में वापसी की थी और द बिग डॉग के साथ प्रोमोटो बैटल किया था। इन प्रोमोज़ में जैसे ही शील्ड के पूर्व मेंबर्स अपनी लाइन्स भूल जाते थे, सीना इसका पूरा फायदा उठाते थे और रेंस की धज्जियां उड़ा देते थे। हालांकि दोनों ने एक साथ टीम अप करके भी अच्छा प्रदर्शन किया था। आइए नज़र डालते हैं 5 लैजेंडरी सुपरस्टार्स पर जो रोमन रेंस के टैग टीम पार्टनर बन सकते हैं...


गोल्डबर्ग

गोल्डबर्ग ने WWE में पिछले साल अपनी वापसी की थी और ब्रॉक लैसनर के साथ फिउड की थी। गोल्डबर्ग जिन पांच महीनो के लिए वापस आए थे, उनमें WWE उनका इस्तेमाल बेहतर तरीके से कर सकता था। एक मोमेंट ऐसा आया था जब रोमन रेंस और गोल्डबर्ग दोनों ने एक ही समय में ब्रॉन स्ट्रोमैन को स्पीयर मारा था। लेकिन दुर्भाग्यवश इसके आगे कुछ नहीं हुआ और WWE इस मोमेंट का इस्तेमाल कर कुछ बिल्ड अप नहीं कर पाई। हालांकि अगर गोल्डबर्ग कभी WWE में वापस आते हैं तो रेंस के साथ उनकी टैग टीम काफी जमेगी।

सीएम पंक

7b73c-1504971536-800

WWE की चाह है कि रोमन रेंस को फैंस पसंद करना शुरू कर दें। उन्होंने इसके लिए पिछले कुछ सालों में काफी कोशिशें की हैं लेकिन फैंस बार बार रेंस को उतना सपोर्ट नहीं दे रहे हैं जिसकी विंस मैकमैहन उम्मीद कर रहे हैं। रॉयल रम्बल में WWE ने रेंस को रॉक के साथ लाने की कोशिश की थी लेकिन यह पैंतरा भी काम नहीं आया और अब ऐसा लगता है कि रोमन की पॉपुलैरिटी बढ़ाने के लिए सीएम पंक की वापसी से सफलता मिल सकती है।

ब्रॉक लैसनर

15f23-1504972095-800

WWE फिलहाल अपने राइवल्स को एक साथ टीम में डाल रहा है। जॉन सीना और रोमन रेंस ने हाल ही में टैग टीम की तरह मैच लड़ा था। वहीं रॉ में एलेक्स ब्लिस और साशा बैंक्स दोनों राइवल्स ने भी एक साथ टैग टीम बनाई थी। और रोस्टर में ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस से बेहतर और कोई टैग टीम नहीं हो सकती। दोनों का रैसलमेनिया में क्लैश होने वाला है और इसके पहले दोनों को टैग टीम में देखना शानदार होगा।

द अंडरटेकर

c6917-1504972655-800

अंडरटेकर के खिलाफ रैसलमेनिया में लड़ने का मौका मिलना बड़ी बात है। और रोमन रेंस ने इस मौके का पूरा फायदा उठाकर उन्हें हराया भी था। यह शायद अंडरटेकर के करियर का आखिरी मैच भी था। हालांकि अंडरटेकर के करियर को लेकर कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है और वह अपनी रिग में वापसी भी कर सकते हैं और अगर ऐसा होता है तो उन्हें रोमन के साथ उन्हें रैंडम टैग टीम में देखना शानदार होगा।

द रॉक

25880-1504973047-800

रेंस ने जब 2015 में रॉयल रम्बल जीता था तो कंपनी ने ने द रॉक को उनके साथ सेलिब्रेट करने भेजा था लेकिन यह पैंतरा काम नहीं आया और फैंस ने रेंस को बू किया था। हालांकि रॉक WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं और फैंस के फेवरेट हैं। अगर वह वापस आते हैं और रोमन रेंस के साथ टैग टीम बनाकर एक-दो मुकाबले लड़ते हैं तो इससे फैंस रोमन की तरफ झुक सकते हैं। लेखक: जॉश कुलसन, अनुवादक: मनु मिश्रा