5 लेजेंड्स जो WWE सुपरस्टार्स के लिए प्रेरणा बने

प्रोफेशनल रैसलिंग की दुनिया में बहुत सारे रैसलर्स दूसरे सुपरस्टार्स को अपना आदर्श मानकर चलते हैं। कई बार इन रैसलरों का सामना अपने ही फेवरेट रैसलर से हो जाता है। कुछ रैसलर्स अपने फेवरेट स्टार्स का शुक्रिया अदा करते हैं, क्योंकि वो उन्हीं की वजह से इस मुकाम पर पहुंचे होते हैं। काफी सारे रैसलर अपना आदर्श किसी को नहीं मानते। बल्कि वो अपने साथ रैसलर के साथ रहकर बिजनेस में अपना नाम कमा लेते हैं। फिर ऐसे स्टार अपने उस दोस्त को शुक्रिया करते हैं। 5 रैसलरों पर एक नजर, जिन्होंने अपने ही अंदाज में अपने फेवरेट स्टार को ट्रिब्यूट दिया: # वेड बैरेट ने मिक फोली को ऋद्धांजलि दी legend डॉक्टरों की मानें तो मिक फोली कभी रिंग में लड़ते हुए नजर नहीं आएंगे। इतने सालों तक मिक फोली ने रैसलिंग को नई ऊंचाई तक पहुंचाने के लिए अपना पूरा दमखम लगा दिया था। वो इन रिंग एक्शन से रिटायरमेंट ले चुके हैं। 8 अप्रैल 2013 को मंडे नाइट रॉ के मैच के दौरान वेड बैरेट ने द मिज को मिक फोली का पेटेंटिड एल्बो ड्रॉप दिया। ये करने से पहले उन्होंने अपनी उंगलियों से पिस्टल शूट कर इशारा किया कि मिक फोली को ऋद्धांजलि दे रहे हैं। # डैनियल ब्रायन क्रिस बैनो का फिनिशर यूज़ करते थे legend 2 प्रोफेशनल रैसलिंग की दुनिया में क्रिस बैनो का नाम नहीं लिया जाता। क्रिस बैनो द्वारा डबल मर्डर और सुसाइड वाली घटना हमेशा ही WWE के सामने आती रहेगी। भले ही उनका नाम अब ना लिया जाता हो, लेकिन रैसलर के तौर पर उनकी विरासत को डैनियल ब्रायन ने आगे बढ़ाया। डैनियल ब्रायन के काफी सारे मूव्स बैनो से मिलते थे। डैनियल ब्रायन का डाइविंग हेडबट और यस लॉक बैनो से मिलता जुलता है। # डॉल्फ जिगलर का स्वीट चिन म्यूजिक से मिलती जुलती किक legend 3 डॉल्फ जिगलर को नए जमाने को शॉन माइकल्स कहा जाता है, जो बिना पुश के टॉप तक पहुंचे। हाल के कुछ समय में डॉल्फ जिगल अपनी सुपरकिक पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं, जो स्वीट चिन म्यूजिक से काफी हद तक मिलती है। वो किक मारने से पहले शॉन माइकल्स की तरह की करते हैं। इस स्टाइल में दोनों स्टार्स के बीच काफी समानताएं देखने को मिलती है। डॉल्फ को देखकर लगता है कि वो शॉन माइकल्स को श्रद्धांजलि दे रहे है। # साशा बैंक्स ने एडी गुरेरो से स्टाइल को कॉपी किया legend main काफी सारे स्टार्स हैं, जिन्होंने एडी गुरेरो को श्रद्धांजलि दी है। लेकिन हम सिर्फ रैसलमेनिया 32 में साशा बैंक्स द्वारा किए पर काम पर ही फोकस करेंगे। ये बात किसी से छिपी नहीं है साशा बैंक्स, ऐडी गुरेरो की इन रिंग क्वालिटीज़ का फैन रही हैं। उन्होंने अपने फेवरेट स्टार को श्रद्धांजलि देने के लिए सबसे बड़ी स्टेज चुनी। साशा बैंक्स ने बैकी लिंच और शार्लेट पर फ्रॉग स्पलैश लगाया, बैकी और शार्लेट फिगर 4 लेग लॉक में बंधी हुई थी। # सीएम पंक legend 5 रैंडी सेवेज सीएम पंक के लिए काफी बड़े प्रेरणा थे। ये बात सीएम पंक के गेटअप और रिंग के अंदर उनकी परफॉर्मेंस को देखकर साबित हो जाती है। पंक रैंडी सेवेज को श्रद्धांजलि देने के लिए ट्रंक पहनकर आते थे, जिसपर स्टार बने होते थे। उनका गैटअप रैंडी सेवेज की तरह होता था और वो माचो मैन के फिनिशर्स का भी इस्तेमाल करते थे।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications