प्रोफेशनल रैसलिंग की दुनिया में क्रिस बैनो का नाम नहीं लिया जाता। क्रिस बैनो द्वारा डबल मर्डर और सुसाइड वाली घटना हमेशा ही WWE के सामने आती रहेगी। भले ही उनका नाम अब ना लिया जाता हो, लेकिन रैसलर के तौर पर उनकी विरासत को डैनियल ब्रायन ने आगे बढ़ाया। डैनियल ब्रायन के काफी सारे मूव्स बैनो से मिलते थे। डैनियल ब्रायन का डाइविंग हेडबट और यस लॉक बैनो से मिलता जुलता है।
Edited by Staff Editor