डॉल्फ जिगलर को नए जमाने को शॉन माइकल्स कहा जाता है, जो बिना पुश के टॉप तक पहुंचे। हाल के कुछ समय में डॉल्फ जिगल अपनी सुपरकिक पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं, जो स्वीट चिन म्यूजिक से काफी हद तक मिलती है। वो किक मारने से पहले शॉन माइकल्स की तरह की करते हैं। इस स्टाइल में दोनों स्टार्स के बीच काफी समानताएं देखने को मिलती है। डॉल्फ को देखकर लगता है कि वो शॉन माइकल्स को श्रद्धांजलि दे रहे है।
Edited by Staff Editor